18 साल बाद फैसला: 2005 में श्रमजीवी एक्सप्रेस में ब्लास्ट के दोषी आतंकियों को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, 16 लोगों की हुई थी मौत, 62 हुए थे जख्मी
जौनपुर की अपर सत्र अदालत ने 2005 में श्रमजीवी ट्रेन में हुए बम ब्लास्ट के दोषी आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है। इस आतंकी ब्लास्ट में 16 यात्री मारे गए थे, जबकि 62 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे..
PATNA: जौनपुर की अपर सत्र अदालत ने 2005 में श्रमजीवी ट्रेन में हुए बम ब्लास्ट के दोषी आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है। इस आतंकी ब्लास्ट में 16 यात्री मारे गए थे, जबकि 62 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे। पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले एक गरीब परिवार के कई सदस्य अजमेर शरीफ जा रहे थे, इस दौरान ट्रेन ब्लास्ट की चपेट में आकर परिवार के मुखिया मोहम्मद कमालुद्दीन की मौत हो गई थी जबकि परिवार के कई लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे। जिसमें कई बच्चे भी शामिल है बच्चे बड़े हो गया है 18 साल बाद यह आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को अदालत में फांसी के साथ सुनाई है इसकी जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों का जग एक बार फिर से हरा हो गया है। परिवार वालों के दुख है कि सरकार के द्वारा नौकरी का नाम किया गया था, लेकिन आज तक नौकरी नहीं मिली।
जौनपुर के जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले में छह अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पत्र दायर किया गया था। जिनमें दो मुठभेड़ में मारे गये, दो को 2016 में फांसी की सजा सुनायी गयी थी। इन दोनों आरोपियों की फाइल अलग कर देने से इनका फैसला सात साल बाद आया।
पटना जिले के फुलवारी शरीफ के नहरपुरा ईसापुर के रहने वाले रजाई बनाने और रुई धुनने के कारोबार से जुड़े गरीब परिवार के मोहम्मद कमालुद्दीन की ब्लास्ट में मौत हो गई थी और उनके परिवार के कई लोग जख्मी हुए थे ।मोहम्मद कमालुद्दीन के परिवार के कई सदस्य कई आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी उस बम ब्लास्ट वाले हादसे को याद कर सिहर उठते हैं। कमालुद्दीन का पोता आमिर अब 17 साल का हो गया है जो उस समय महज 8 साल का था। उसने अपनी आंखों से वह भयानक मंजर देखा था। कमालुद्दीन का बेटा मुन्ना की भी आठ माह पहले मौत हो चुकी है । कमालुद्दीन का परिवार फुलवारी नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत नहरपुरा इलाके में रहता है।
परिवार वालों को मलाल है कि सरकार ने नौकरी देने के ऐलान किया था लेकिन कमालुद्दीन का बेटा मुन्ना परिवार को सरकार की तरफ से नौकरी मिलने की आस में अफसरो के दरवाजे पर दौड़ लगाते लगाते इस दुनिया से चले गए। कमाल उद्दीन का पोता 17 वर्षीय आमिर कोईलवर में रजाई बनाने का छोटा सा दुकान चलाता है जबकि उसकी मां मिन्नत खातून फुलवारी शरीफ में है।मिन्नत यहां अपने दो छोटे-छोटे बच्चे सुल्तान 8 साल आजाद 6 साल बेटी गुलअफशा एवं अन्य परिवार वालों के साथ रहते हैं।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट