ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने मुजफ्फरपुर के कसाई टोला में मारा बड़ा छापा, लाखों का नकली माल किया बरामद
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को गुरुवार(4 जनवरी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कसाई टोला के सतपुरा मोहल्ला में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने कई बड़े ब्रांड्स के बन रहे नकली माल को पकड़ा है...
Muzaffarpur: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को गुरुवार(4 जनवरी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कसाई टोला के सतपुरा मोहल्ला में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने कई बड़े ब्रांड्स के बन रहे नकली माल को पकड़ा है। बरामद नकली सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
आपको बता दें कि कसाई टोला के सतपुरा मोहल्ले में पिछले दो सालों से नामी ब्रांड्स के नकली सामानों का निर्माण कार्य जारी था। जिसमें पिडिलाइट, हिमालया वेलनेस, रेकिट बेंकिजर, आईटीसी और अल्केम जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स तैयार किए जा रहे थे। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और काजी मोहम्मदपुर थाने ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।
वहीं मौके से इस नकली कंपनी के संचालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवक का नाम मोहम्मद सहजाद है। मुजफ्फरपुर एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापेमारी की है। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम पिछले 2 महीनों से इस नकली कंपनी पर नजर बनाए हुई थी।
ब्रांड प्रोटेक्श सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तुफा हुसैन ने मौके से बरामद बड़े ब्रांड्स के नकली सामानों को लेकर बताया कि हमारी टीम पिछले दो महीनों से इस नकली कंपनी पर नजर बनाए हुई थी। छापेमारी में लाखों का माल पकड़ा गया है। जिसमें जिसमें पिडिलाइट, हिमालया वेलनेस, रेकिट बेंकिजर, आईटीसी और अल्केम जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स शामिल हैं। फिलहाल मुख्य सरगना को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं नकलचियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए मुस्तुफा हुसैन ने कहा कि हमारी टीम ऐसे नकलचियों के आगे का सोर्स पता करने में जुट गई है। किसी भी हालत में ऐसे नकलचियों और उनके आकाओं को नहीं बख्शा जाएगा।