जमुई में अपहरण हुए युवक का कुएं से शव मिलने से सनसनी, 12 लाख रुपये मांगी गई थी फिरौती
जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव से बीते 10 दिनों पहले अपहरण हुए युवक का शव कुंए में मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी ईश्वर यादव के पुत्र सिंटू यादव के रूप में की गई...
JAMUI: जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव से बीते 10 दिनों पहले अपहरण हुए युवक का शव कुंए में मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी ईश्वर यादव के पुत्र सिंटू यादव के रूप में की गई। जिसका 10 दिनों पूर्व में बदमाशों ने अपहरण कर लिया था औऱ फिरौती के रुप में 12 लाख की मांग की गई थी।
आपको बता दें कि बीते 20 दिसंबर को युवक खेत से नेवारी लाने के लिए दिघरा गांव गया था। इसी दौरान युवक का अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद परिजन के द्वारा 21 दिसंबर को झाझा थाना में मामला दर्ज कराया गया। जिसके बाद 22 दिसंबर को परिजन के मोबाइल पर फोन कर गिद्धौर प्रखंड के जलगोड़बा गांव निवासी प्रमोद यादव ने 12 लाख रुपया की फिरौती मांगी थी। मृतक के भाई ने बताया कि जमीन का विवाद था, जिसको लेकर अपहरण कर हत्या की गई है।
फिरौती की जानकारी झाझा थानाध्यक्ष को दी गई. थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर ली थी. आरोपी ने फिरौती मांगने की बात को स्वीकार की थी हालांकि अपहृत युवक चिंटू यादव कहां है, किस हाल में है इसकी जानकारी उसने नहीं दी थी. उसके बाद प्रमोद यादव को जेल भेज दिया गया था और पुलिस अपहृत सिंटू यादव की तलाश में जुटी हुई थी.