सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत।
फ़िरोज़ाबाद थाना नारखी क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है।
1.
Nbc24 desk:- फ़िरोज़ाबाद थाना नारखी क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है।

मृतक की पहचान थाना फरिहा के गाँव पाथरूआ निवासी मुनीष 30 वर्ष पुत्र किताब सिंह शनिवार रात बाइक से घर जा रहा था, तभी बरतरा के समीप सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।
हादसे में मुनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। उसके परिवारजन भी आ गए। उसे उपचार को जिला अस्पताल लेकर आये तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आगे मामले की करवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
 
                         fayequafatima20
                                    fayequafatima20                                 
                 
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
