चुनाव से पहले होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, मुख्यमंत्री के आदेश पर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा..?

बिहार में युवाओं को नौकरी रोजगार देने के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित कराने का आदेश जारी कर दिया है। सीएम नीतीश ने खुद एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। इस परीक्षा में महिलाओं को आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।

चुनाव से पहले होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, मुख्यमंत्री के आदेश पर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : बिहार में युवाओं को नौकरी रोजगार देने के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित कराने का आदेश जारी कर दिया है। सीएम नीतीश ने खुद एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। इस परीक्षा में महिलाओं को आरक्षण का लाभ भी मिलेगा। 

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा है कि हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए टीआरई-4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्यवाही की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।

टीआरई-4 के तहत जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली और उसमें महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने बड़ी बैठक की है और टीआरई-4 के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा विधानसभा चुनाव से पहले संपन्न करा ली जाएगी। मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हम लोगों ने बड़ी बैठक की है और चुनाव से पहले हम लोग शिक्षक भर्ती परीक्षा ले लेंगे। 

उन्होंने कहा कि पूरी तरीके से बिहार में डोमिसाइल नीति लागू किए जाने को लेकर हम लोग लीगल ओपिनियन लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग 12 लाख लोगों को नौकरी देने के करीब पहुंच गए हैं। अगले पांच साल में एक करोड़ और रोजगार देने का लक्ष्य मुख्यमंत्री ने निर्धारित किया है।

 लोगों को बिहार में लगातार रोजगार दिया जा रहा है और लगातार सरकारी नौकरियां भी दी जा रही है।  मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि 35 फीसदी रिजर्वेशन बिहार की महिलाओं को दिया जाएगा। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और निर्देश भी जारी कर दिया गया है।