कमरगंज गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा लिफ्टिंग में लगा ग्रहण ,जमीन मालिक किसानों ने गंगा लिफ्टिंग योजना कार्य में लगाया रोक
जमीन मालिक किसानों का जमीन हवाई अड्डा रनवे व गंगा लिफ्टिंग में जाने पर जमीन मालिक किसानों ने गंगा लिफ्टिंग योजना कार्य में लगाया रोक
NBC24NEWSDESK:भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत में गंगा का पानी लिफ्टिंग कर हनुमान डेंम जाने को लेकर मंगलवार को जीभीपीआर कंपनी के प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह के द्वारा कार्य स्थल पर मिट्टी गिराने पर जमीन मालिक किसानों ने रोक लगाया गया/वहीं जमीन मालिक किसान अशौक कुमार यादव ने बताया जीभीपीआर कंपनी के प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह बाईजबर हमारे पेतृक जमीन पर मिट्टी रातों रात गिरा दिया गया/जबकि कंपनी को बार बार मना किया जा रहा है कि हमारे जमीन पर कोई भी कार्य नहीं होगा/ हमारे पेतृक जमीन हवाई अड्डा के रन वे जमीन चला गया है और यह जमीन गंगा लिफ्टिंग में चले जाने से हम लोगों का परिवार कहा रहेंगे और क्या खायेंगे कि बात कही /वहीं जीभीपीआर कंपनी के प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने मिडिया को बताया कि गंगा का पानी लिफ्टिंग कर हनुमान डेंप जाएगा/और खड़कपुर झील जाना है जो मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्टर योजना है जिससे आसपास के किसानों को काफी फायदा होगा,
जब यह कार्य के लिए मंगलवार को शुरू किया गया तो जमीन मालिक ने मिट्टी गिराने पर रोक लगा दिया और रात को भी मिट्टी गिराने पर जमीन मालिक ने रोक लगाया जा रहा है जो जमीन मालिक किसानों का कहना है कि हमारे पैतृक जमीन जाने से कहा रहेंगे और क्या खायेंगे/और कुछ जमीन मालिक किसानों का कहना है कि जबतक मुआबजा राशि का नोटिस नहीं मिल जाता है तबतक कार्य नहीं करने देंगे जबकि विभाग द्वारा मुआबजा राशि की प्रकृया जारी है कि बात कही/इस दौरान जमीन मालिक किसान बासुदेव नारायण यादव, विंदेश्वरी यादव, किशौरी भगत, तेज नारायण भगत,बैचु नारायण भगत के परिवार सहित इत्यादि किसान मौजूद थे
sweetysharma31517