नवादा में हत्यारे पति को पुलिस ने पकड़ा, भाभी के प्रेम में पत्नी को उतारा था मौत के घाट
नवादा जिले में पत्नी की हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने नवादा के तीन नंबर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है .बताया गया है कि हत्यारा पति अपने भाभी के प्यार में पड़कर प्रताड़ना किया करता था और अंततः पत्नी क़ो मौत के घाट उतार हीं दिया
NAWADA: नवादा जिले में पत्नी की हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने नवादा के तीन नंबर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है .बताया गया है कि हत्यारा पति अपने भाभी के प्यार में पड़कर प्रताड़ना किया करता था और अंततः पत्नी क़ो मौत के घाट उतार हीं दिया .जिसे गुप्त सूचना पर कादिरगंज एसएचओ श्रवण कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है . आरोपित कमलेश कुमार कादिरगंज थाना क्षेत्र के घोसतावां गांव के अर्जुन यादव का बेटा बताया जाता है. वह दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आरोपित था. वह घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार उसका पीछा कर रही थी. इस मामले में 25 फरवरी को कादिरगंज थाना कांड संख्या 317/24 दर्ज है. घटना 24 फरवरी को घटी बतायी जाती है. घटना के दिन उसकी पत्नी 22 वर्षीया प्रीति कुमारी का शव घर से बरामद किया गया था.
मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया था. आरोप है कि पति फोर व्हिलर की दहेज में मांग कर रहा था, नहीं देने पर ससुराल वालों के साथ मिलकर प्रीति की हत्या कर दी. एसएचओ के मुताबिक आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
भाभी के कारण पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे था : परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रीति के पति अर्जुन यादव क़ो अपनी भाभी के साथ अफेयर था .जिसको लेकर पत्नी प्रीति क़ो प्रताड़ित किया करता था .अंततः भाभी के प्यार में पड़कर प्रीति की हत्या कर दिया गया . इस बाबत थाने में छह लोगों के विरुद्ध दर्ज है मामला. इस मामले में मृतका के पिता रजौली थाना क्षेत्र के माधोपुर रामपुर गांव के स्व. रामधनी यादव के बेटे अशोक यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति समेत छह ससुराल वालों को आरोपित किया गया है. आरोपितों में मृतका पति कमलेश कुमार, ससुर अर्जुन यादव, सास सारो देवी, भैंसुर टिंकू यादव व पिंटू यादव तथा गोतनी टिंकू यादव की पत्नी रूनिता कुमारी शामिल हैं।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट