ट्रक चुराने आए बदमाश-पुलिस में मुठभेड़,भागने के दौरान चोरों की पिकअप पलटी पुलिस ने दोनों अपराधियों को किया गिरफ्तार
सीवान से बड़ी खबर आ रही हैं। जहां सड़क पर खड़ी ट्रक से चक्का चुराने आए चोरों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में गोलीबारी के बीच घर के दरवाजे पर खड़ी एक ही परिवार की दो युवतियां गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं.
NBC24NEWSDESK:सीवान से बड़ी खबर आ रही हैं। जहां सड़क पर खड़ी ट्रक से चक्का चुराने आए चोरों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में गोलीबारी के बीच घर के दरवाजे पर खड़ी एक ही परिवार की दो युवतियां गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं… दोनों को आनन–फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भागने के दौरान चोरों की पिकअप पलट गई, जिसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया बाजार का है.
पुलिस और चोर के बीच हुई फायरिंग में दो महिला को लगी गोली
बताया जा रहा है कि देर रात एक स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन से आए चोर ट्रक के पास पहुंचे और उसके चक्के खोलने लगे. जैसे ही चक्का खोलने की आवाज गूंजी, स्थानीय लोग सतर्क हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना द. सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देखते ही चोरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।इसी गोलीबारी के दौरान घर के दरवाजे पर खड़ी दो युवतियां — नीतू और अनु गोली लगने से घायल हो गईं.दोनों मलमलिया की रहने वाली हैं.और फिलहाल उनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.फायरिंग के बाद चोर स्कॉर्पियो और पिकअप से भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया। लेकिन भागने के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.घटना के बाद पुलिस ने पिकअप सवार दो चोरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।जबकि स्कॉर्पियो में सवार अपराधी फरार हो गए.
सिवान से परवेज अली की रिपोर्ट।
sweetysharma31517