दानापुर के मानस गांव में आग लगने से किसानों की तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक

दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एवं अकिलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सोमवार के दिन मानस पंचायत के मानस गांव के पूर्वारी टोला स्थित विश्वनाथ राय के छोपड़ी के घर में खाना खाने के दौरान आग लगने से तीन घर जलने के उपरांत उसके भाई, विनोद राय, रनधीर राय, अंकित राय की आग लगने के कारण नई फसल सरसों एवं अन्य अनाज और सोना एवं चांदी और पकड़े चल कर खाख हो गई

दानापुर के मानस गांव में आग लगने से किसानों की तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DANAPUR: दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एवं अकिलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सोमवार के दिन मानस पंचायत के मानस गांव के पूर्वारी टोला स्थित विश्वनाथ राय के छोपड़ी के घर में खाना खाने के दौरान आग लगने से तीन घर जलने के उपरांत उसके भाई,  विनोद राय, रनधीर राय, अंकित राय की आग लगने के कारण नई फसल सरसों एवं अन्य अनाज और सोना एवं चांदी और पकड़े चल कर खाख हो गई।

स्थानीय लोगों से थाना में अगलगी की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया और घर जलने बच गया। वहां के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिंटु कुमार ने भाजपा नेता भाई सनोज यादव को घटना की जानकारी दिया और सनोज यादव ने पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव फोन पर घटना की जानकारी देने के उपरांत सांसद ने तुरंत दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी सीओ से बात कर घटनास्थल कर्मचारी को भेज पीड़ित परिवार को हर सम्भव सरकारी मदद करने का भरोसा दिलाया।

आपको बता दें कि कल अगलगी पीड़ित परिवार से मिलने सांसद रामकृपाल यादव एवं भाजपा नेता सनोज यादव उनके घर पर आएंगे। दानापुर मानस गांव आग लगने से किसानों तीन लाख सम्पत्ती जलकर खाक हुई।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट