अजब प्रेम की गजब कहानी : भाभी के साथ कमरे में पकड़ाया देवर, ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ करा दी शादी

आरा में शादीशुदा प्रेमिका से चोरी–छिपे मिलने आए प्रेमी को पकड़कर ग्रामीणों ने उसकी शिव मंदिर में शादी कर दी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में मौसेरे भाई की पत्नी से आशिकी लड़ाने आए आशिक को ग्रामीणों ने एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद लाठी–डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले पति एवं परिजनों के समझौते के बाद पंचायत के सदस्य एवं ग्रामीणों ने मिलकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी करवा दी।

अजब प्रेम की गजब कहानी : भाभी के साथ कमरे में पकड़ाया देवर, ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ करा दी शादी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

AARA : बिहार के आरा में शादीशुदा प्रेमिका से चोरी–छिपे मिलने आए प्रेमी को पकड़कर ग्रामीणों ने उसकी शिव मंदिर में शादी कर दी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में मौसेरे भाई की पत्नी से आशिकी लड़ाने आए आशिक को ग्रामीणों ने एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद लाठी–डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले पति एवं परिजनों के समझौते के बाद पंचायत के सदस्य एवं ग्रामीणों ने मिलकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी करवा दी।

दरअसल,पूरा मामला तरारी थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय दिलीप कुमार का प्रेम–प्रसंग चरपोखरी थाना क्षेत्र के रहने वाली रानी से पिछ्ले ढाई सालों से चल रहा था। रानी की शादी  प्रेमी दिलीप के मौसेरे भाई सोनू चौधरी से 27 फरवरी 2022 में  चौरी थाना अंतर्गत डीलिया लख गांव में बड़े ही धूम धाम से हुई थी। सोनू चौधरी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव का रहने वाला है। शादी के बाद बाद रानी अपने ससुराल रहने लगी थी। दिलीप भी अपने ननिहाल डीलिया लख में बचपन से रहता था। रानी का पहला पति सोनू एवं प्रेमी दिलीप दोनों ही बचपन से एक ही साथ बड़े हुए है। यही नहीं रानी की शादी में दिलीप खुशी से डांस भी किया था। 

रानी शादी के बाद अपने ससुराल आ गई। जहां उसकी मुलाकात दिलीप से हुई। तीन से चार महीने सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच दिलीप एवं रानी की नजदीकियां बढ़ने लगी। दिलीप अपने मुंहबोली भाभी के पास ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया। जब भी घर पर पति सोनू नहीं रहता था तब रानी दिलीप को अपने पास बुला लेती थी। यह सिलसिला दो महीने तक चलता रहा। फिर दोनों के बीच प्यार–मुहब्बत बढ़ा। प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रहते थे। इसी बीच इन दोनों की आशिकी की भनक रानी के पति सोनू को लगी। 

छह माह पूर्व रानी एवं दिलीप को उसके पति सोनू ने रंगे हाथ पकड़कर लिया। दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई। इस बीच दिलीप ने रानी से वादा किया कि हर वो सुख उसे देगा जो एक पति देता है। इसके बाद रानी अपने मायके कोयल गांव आ गई। इसके बाद भी दिलीप उसके मायके कोयल गांव चोरी–छिपे मिलने आया करता था। जब रानी से शादी करने की बात दिलीप से बोली तो दिलीप ने उसे टाल–मटोल कर मना करने लगा। इसी बीच मंगलवार को प्रेमिका रानी के बुलाने पर एक बार फिर अपने दोस्त के साथ मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। दोनों एक कमरे में चोरी–छिपे बात कर थे।

तभी ग्रामीणों को प्रेमी की आने की भनक मिली,इसके बाद बिना देर किए लाठी–डंडे लेकर लड़की के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। ग्रामीणों ने प्रेमी दिलीप को धर–दबोचा और हंगामा शुरू कर दिया । गांव वाले की हल्ले की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण एवं पंचायत के सदस्य मौके पर जुट गए। इसके बाद प्रेमी को भीड़ ने घेर लिया,उसके बाद पंचायती में प्रेमिका के घर वाले,पहले पति सोनू एवं प्रेमी के घर वालों को बुलवाकर पंचायती की गई। काफी देर तक तक हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद ग्रामीण और परिजनों ने आपसी सहमति से प्रेमी–प्रेमिका की शादी कराने का निर्णय लिया गया। 

इस दौरान प्रेमी शादी से इनकार कर रहा था। उसका कहना था कि लड़की को तलाक नहीं मिला है तो मैं कैसे शादी कर लूं । लेकिन रानी का पहला पति सोनू का कहना था कि मैं इस लड़की को नहीं रखूंगा,अगर दिलीप से शादी करना चाहती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जहां भी तुम्हे खुशी मिलती है तुम वहां रहो। वही रानी अपनी प्रेमी दिलीप के साथ के साथ रहना चाहती थी। इसके बाद कोयल गांव के ही शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवा दी और उसे प्रेमी के घर ससुराल भी विदा कर दिया गया। शादी के दौरान पंचायत के तरफ से  एक रजामंदी का लेटर भी सौंपा गया है। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष शैलेश राय,उप सरपंच मनोज यादव,वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

आरा से राकेश कुमार की रिपोर्ट