दीघा में मकान बना रहे शख्स से अपराधियों ने मांगी 50 लाख रंगदारी, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चार को उठाया
राजधानी पटना के अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। ताजा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित रहमत कंपाउंड महिला आईटीआई के सामने का है, जहां अपनी पुस्तैनी जमीन पर मकान बनाने के दौरान पीड़ित मो. इमरान अली से 50 लाख रंगदारी मांगी गई है और रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है। इस संबंध में इमरान अली ने दीघा थाना में मामला दर्ज कराया है।

PATNA : राजधानी पटना के अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। ताजा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित रहमत कंपाउंड महिला आईटीआई के सामने का है, जहां अपनी पुस्तैनी जमीन पर मकान बनाने के दौरान पीड़ित मो. इमरान अली से 50 लाख रंगदारी मांगी गई है और रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है। इस संबंध में इमरान अली ने दीघा थाना में मामला दर्ज कराया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस और एसटीएफ की साझा कार्रवाई मे घटना में शामिल कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में डीएसपी लॉ एंड आर्डर नीतीश चन्द्र धारिया ने बताया कि पीड़ित मो. इमरान अली के लिखित आवेदन पर घटना की जांच की गई हे। पता चला कि पीड़ित के जमीन पर निर्माण कराने के दौरान एक अज्ञात युवक ने फोन पर बात करने को कहा जिसको पीड़ित ने इगनोर कर दिया।
दुबारा चार लोग मो. इमरान अली के घर पहुंचे और रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर हत्या की धमकी देकर चले गए। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और कार्रवाई शुरू की गई। एसटीएफ और दीघा पुलिस की साझा करवाई मे दर्जनों मामलों में फरार कुख्यात अपराधियों पाटलिपुत्र, दीघा और परसा थाना में सात मामलों के आरोपित शत्रुघ्न कुमार उर्फ भीम सहित विनोद कुमार उर्फ विलायती, पंकज कुमार और लालू कुमार को गिरफ्तार किया गया।
विनोद कुमार उर्फ विलायती पर कदमकुआं, दीघा थाने में मामले दर्ज हैं, जबकि पंकज कुमार पर शास्त्री नगर, अरवल, राजीव नगर, पाटलिपुत्र, जीआरपी पटना और दीघा थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। डीएसपी लॉ एंड आर्डर नीतीश चन्द्र धारिया ने कहा कि सभी गिरफ्तार पेशेवर अपराधी हैं।
पटना के मरीन ड्राइव पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार को पकड़ा गया है, जिसके पास से 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी थी और पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल किया है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट