प्रशांत किशोर ने नीतीश के मंत्री को फिर ललकारा, कहा-सच्चाई से पीछे नहीं हटेंगे, मुकदमा से नहीं डरता, मामला..?
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पर एसाथ हमला बोला। एक ओर जहां प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से अब सरकार चलाने की स्थिति में नहीं है, वहीं उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर भी बड़ा हमला बोला। कहा-मुकदमा से नहीं डरता, जो सच्चाई है वह हर जगह कहेंगे। कौन नहीं जानता कि अशोक चौधरी ने टिकट खरीदकर अपनी बेटी शांभवी को सांसद बनाया है।

NALANDA : जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पर एसाथ हमला बोला। एक ओर जहां प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से अब सरकार चलाने की स्थिति में नहीं है, वहीं उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर भी बड़ा हमला बोला। कहा-मुकदमा से नहीं डरता, जो सच्चाई है वह हर जगह कहेंगे। कौन नहीं जानता कि अशोक चौधरी ने टिकट खरीदकर अपनी बेटी शांभवी को सांसद बनाया है।
वहीं, मंत्री अशोक चौधरी के मानहानि के मुकदमें पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आज तक वह किसी से नहीं डरे, क्योंकि प्रशांत किशोर न ही बालू माफिया है और न ही शराब माफिया। बिना किसी सुरक्षा के डंके की चोट पर पूरे बिहार में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में यह बात सरेआम चर्चा का विषय है कि मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी पुत्री को टिकट खरीद कर दिया है। पहली बार नालंदा पहुंचे प्रशांत किशोर ने इस दौरान नीतीश सरकार को जमकर घेरते हुए कहा कि सरकार के मुखिया मानसिक और शारीरिक रूप से अब सरकार चलाने की स्तिथि में नहीं है। उनके इर्दगिर्द रहने वाले अधिकारी और सहयोगी लूट मचाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। बिना घूस दिए किसी का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यही तीन मुद्दे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में 11 मई को जाएंगे और देखेंगे कि उनके गांव में ही सरकार की योजना का लाभ मिला है? इस दौरन उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी का टिकट खरीद कर दिया था, यह पूरे बिहार में चर्चा है। जब उनसे कहा गया कि अशोक चौधरी ने मानहानि के मुकदमें की बात कही है तो प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं फिर कहता हूं कि अशोक चौधरी ने अपनी पुत्री शांभवी चौधरी को लोकसभा चुनपाव का टिकट खरीद कर दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज तक वह किसी से नहीं डरे नहीं है, क्योंकि प्रशांत किशोर न ही बालू माफिया और न ही शराब माफिया है।
बिना किसी सुरक्षा के डंके की चोट पर पूरे बिहार में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 गई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा भी जाएंगे। बता दें कि इससे पहले जमुई में प्रशांत किशोर ने कहा था कि मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी पुत्री को टिकट खरीद कर दिया था। इसके बाद मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर मानहानिक के मुकदमें की बात कही थी। उन्होंने कहा कि मैं दलित हूं, तलवार से तो नही लड़ कसता, लेकिन जो कानूनी प्रावधान है उसके तहत प्रशांत किशोर से लड़ाई लड़ेंगे।