पटना रेलवे स्टेशन के निकट मल्टी मॉडल हब एवं सबवे निर्माण कार्य पूरा, बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश..?
पटना रेलवे स्टेशन के निकट मल्टी मॉडल हब एवं सबवे निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। पटना जंक्शन से मल्टी मॉडल हब में यात्रियों को आने-जाने के लिए पेडेशट्रियन-एक्सलेटर का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए कार्यों को दो से तीन दिनों के अंदर पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। इसको लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

PATNA : पटना रेलवे स्टेशन के निकट मल्टी मॉडल हब एवं सबवे निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। पटना जंक्शन से मल्टी मॉडल हब में यात्रियों को आने-जाने के लिए पेडेशट्रियन-एक्सलेटर का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए कार्यों को दो से तीन दिनों के अंदर पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। इसको लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यातायात प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पटना रेलवे स्टेशन के निकट मल्टी मॉडल हब एवं सबवे निर्माण के उपरांत यातायात प्रबंधन के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पटना मल्टी मॉडल हब का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए पटना जंक्शन के सामने स्थित गोलंबर को छोटा करने का कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता को उक्त कार्य को तीन दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गोरिया टोली की ओर से आने वाले वाहनों को यू-टर्न के लिए गोलंबर से पहले ही पीलर नं..13 एवं 14 के बीच से मीडियन हटाकर रास्ता बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि पटना जंक्शन के आसपास के क्षेत्रों को नो ऑटो जोन घोषित करते हुए उक्त क्षेत्र में अवैध वाहनों के पार्किग तथा वेंडरों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण को रोकने के लिए पटना जंक्शन से जीपीओ तक स्मार्ट सिटी की ओर से जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा तथा नियंत्रण कक्ष बनाकर उसकी निगरानी की जाएगी। सड़क मार्ग को अतिक्रमण करने वाले वेंडरों तथा अवैध पार्किंग करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पटना जंक्शन से जीपीओ गोलंबर तथा आरब्लॉक तक अतिक्रमण मुक्त रखने एवं खराब सड़कों की मरम्मत अविलंब कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में ऑटो एवं बस यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल थे।