अगले माह से इन चार शहरों में शुरू होगी पिंक बस सर्विस..जानें क्या है खासियत

बिहार के चार शहरों में अगले माह यानी अप्रैल से पिंक बस सर्विस शुरू होगी। इस बस में ड्राइवर-कंडक्टर से लेकर सभी स्टाफ महिलाएं होंगी। महिलाओं को ही इस बस में सफर करने की इजाजत होगी। पटना, पूर्णिया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में इन बसों का परिचालन होगा।

अगले माह से इन चार शहरों में शुरू होगी पिंक बस सर्विस..जानें क्या है खासियत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Patna : बिहार के चार शहरों में अगले माह यानी अप्रैल से पिंक बस सर्विस शुरू होगी। इस बस में ड्राइवर-कंडक्टर से लेकर सभी स्टाफ महिलाएं होंगी। महिलाओं को ही इस बस में सफर करने की इजाजत होगी। पटना, पूर्णिया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में इन बसों का परिचालन होगा।

खास बात यह है कि इस बस के हरसीट के नीचे पैनिक बटन दिया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे पैनिक बटन का प्रयोग कर सकतीं हैं। महिलाओं को पूरी तरह सुरक्षित एवं सुविधाजनक सफर के लिए सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक बसों का परिचालन होगा। पटना में पटनासिटी से दानापुर का एक मार्ग तय किया गया है। इसी प्रकार बाइपास से कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, अनिसाबाद, फुलवारीशरीफ का दूसरा मार्ग तय किया गया है।

बोरिंग रोड से पाटलिपुत्र, कुर्जी, दीघा वाले इलाके को जोड़ते हुए तीसरा मार्ग तय किया गया है। पिंक बस पर कंट्रोल करने के लिए कंमांडिंग सेक्शन बनाया जाएगा। पहले चरण में 20 बसों की खरीद की गई है। दस बसें पटना और अन्य दस बसें भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में चलेंगी। 22 सीटों वाली इन बसों की जीपीएस सिस्टम से निगरानी की जाएगी। इसके लिए कंट्रोल एवं कमांड सेक्शन में हर समय कर्मचारी तैनात रहेंगे। परिवहन विभाग से मिली जानकारी में बताया गया है कि इसी माह यानी मार्च में पंजाब से बसें पटना आ जाएंगी और अप्रैल से इनका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।