विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर बनना होगा आसान: UGC ने लॉन्च किया न्यू पोर्टल, मिलेंगी ये जानकारियां
UGC portal For Central University: देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कितने पद खाली हैं, अब इसकी जानकारी आसानी से अभ्यर्थियों को मिल जाएगी।
NBC24 DESK:- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक 'एकीकृत पोर्टल' लॉन्च(curec.samarth.ac.in) किया। पोर्टल की लॉन्चिंग करते हुए यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि इससे आवेदकों और विश्वविद्यालयों दोनों को लाभ होगा क्योंकि यह सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नौकरी की जानकारी देगा। साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए एक सरल इंटरफ़ेस भी प्रदान करेगा।
वहीं, कुमार ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। पोर्टल "यूजीसी को विश्वविद्यालयों को भर्ती प्रक्रिया को तेजी से ट्रैक करने में मदद करेगा, क्योंकि यह रिक्तियों, विचाराधीन आवेदनों पर रीयल-टाइम डेटा देगा। साथ ही यह भी ट्रैक करेगा कि क्या विश्वविद्यालयों में आरक्षण नीति लागू की जा रही है या नहीं?"
आपको बता दे कि कुमार ने जोर देकर कहा कि पोर्टल का उद्देश्य सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए फैकल्टी हायरिंग को केंद्रीकृत करना नहीं है। विवि पहले पहले की तरह हायरिंग करते रहेंगे। लेकिन उन्हें सिर्फ डेटा इस पोर्टल पर अपलोड करना होगा। कुमार द्वारा पहली बार मार्च 2022 में पोर्टल के विचार को विश्वविद्यालयों के यूनियनों के समक्ष रखा था। हालांकि, इस पोर्टल के बन जाने के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अपने मौजूदा भर्ती पोर्टल को जरूर भंग करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही साथ जगदीश कुमार ने यह भी कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय पदों का विज्ञापन पहले की तरह जारी रखेंगे, ऑनलाइन आवेदन एकत्र करेंगे, आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करेंगे, साक्षात्कार आयोजित करेंगे और संकाय सदस्यों की नियुक्ति करेंगे, जैसा कि वे पहले कर रहे थे। इस पोर्टल पर प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए उपरोक्त सभी गतिविधियां एडमिन डैशबोर्ड के माध्यम से की जाएंगी।
पोर्टल पर, आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए सहायता मिलेगी। साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालयों, वैयक्तिकृत डैशबोर्ड में उद्घाटन की एक समेकित सूची मिलेगी। इसमें स्थान, पदनाम, विषय, अनुभव और शिक्षा स्तर जैसे फिल्टर होंगे, जिन पर आवेदक अपनी पसंद के ओपनिंग को देखने के लिए टिक कर सकते हैं। आपको बता दें कि विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 31 प्रतिशत स्वीकृत पद खाली हैं। इसकी जानकारी हाल ही में केंद्र सरकार ने लोकसभा में दी थी।