पदभार संभालने के साथ ही एक्शन में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, राजधानी पटना के इन तीन बड़े मामलों का किया खुलासा..?

पटना के नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा पदभार संभालने के साथ ही एक्शन में दिखने लगे हैं। राजधानी पटना में तीन बड़े मामलों का उद्भेदन पटना पुलिस कप्तान ने किया है। इन मामलों का उद्भेदन कर एसएसपी ने यह साफ संकेत दे दिया है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों ना हो, पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता है।

पदभार संभालने के साथ ही एक्शन में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, राजधानी पटना के इन तीन बड़े मामलों का किया खुलासा..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : पटना के नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा पदभार संभालने के साथ ही एक्शन में दिखने लगे हैं। राजधानी पटना में तीन बड़े मामलों का उद्भेदन पटना पुलिस कप्तान ने किया है। इन मामलों का उद्भेदन कर एसएसपी ने यह साफ संकेत दे दिया है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों ना हो, पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता है। 

पहला मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र का है, जहां 10 लाख रुपय के रंगदारी मामले के आरोपी को सिवान जिले से गिरफ्तार किया है। सिवान जिले से आयुष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आयुष ने अपने मौसा के दोस्त के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख की रंगदारी मांगी थी। वहीं, दूसरा मामला पटना के परसा थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों एक अज्ञात युवक की नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई थी।

शव बरामद होने के बाद एसआईटी का गठन किया गया। इस मामले में पटना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लव, सेक्स और धोखा का जाल बुनकर युवक की हत्या की गई थी। प्रेमिका ने ही अपने पूर्व प्रेमी को दूसरे प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था।

 पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मृतक सूरज कुमार युवती की कुछ अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था, जिसके बाद युवती ने अपने वर्तमान प्रेमी संग मिलकर सूरज की हत्या कर परसा थाना क्षेत्र में शव फेंकर फरार हो गई थी। वहीं, तीसरा मामला पटना के खुशरूपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आपसी विवाद में अवैध हथियारों से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी रायफल, दो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट