तेजप्रताप का चार हजार का चालान कटा, इस मामले में अंगरक्षक लाइन क्लोज

होली के दिन बिना हेलमेट के सीएम हाउस के पास स्कूटी चलाने और सरकारी बॉडीगार्ड से डांस मामले में लालू के बड़े लाल, पूर्व मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव पर पटना पुलिस ने संज्ञान लिया है।

तेजप्रताप का चार हजार का चालान कटा, इस मामले में अंगरक्षक लाइन क्लोज

Patna : होली के दिन बिना हेलमेट के सीएम हाउस के पास स्कूटी चलाने और सरकारी बॉडीगार्ड से डांस मामले में लालू के बड़े लाल, पूर्व मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव पर पटना पुलिस ने संज्ञान लिया है। एक ओर जहां बिना हेलमेट के बाइक चलाने के कारण उनका चालान काटा गया है, वहीं दूसरी ओर तेजप्रताप के बॉडीगार्ड दीपक कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी को इस मामले में निर्देश दिया था।

बगैर हेलमेट की स्कूटी चलाने पर जहां चार हजार का चालान काटा गया है, वहीं वर्दी में डांस के बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मी को तेजप्रताप की सुरक्षा से हटाने का निर्देश दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए तेजप्रताप के बॉडीगार्ड दीपक कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। दीपक कुमार की जगह दूसरे कांस्टेबल को तेजप्रताप की सुरक्षा में लगाया गया है।

 वहीं, ट्रैफिक विभाग ने बिना हेलमेट की स्कूटी चलाने पर तेजप्रताप यादव का चालान काटा है। सीएम हाउस के पास बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते उनका वीडियो वायरल हुआ था। ट्रैफिक विभाग ने बिना हेलमेट का चालान काटा है। साथ ही, जिस गाड़ी को तेजप्रताप यादव चल रहे थे, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन भी फेल था। इस कारण तेजप्रताप यादव पर चार हजार का चालान काटा गया है। एक हजार रुपये बिना हेलमेट का, एक हजार पॉल्यूशन का और दो हजार का चालान इंश्योरेंस फेल होने को लेकर काटा गया है।