पटना को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, 498 करोड़ की परियोजना पर BCA–SIDPL के बीच अनुबंध
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने पटना के राजेन्द्र नगर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर औपचारिक घोषणा की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान BCA और निर्माण एजेंसी एसआईडीपीएल के बीच 498 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। 25–30 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय मानकों का स्टेडियम, आधुनिक पवेलियन, प्रैक्टिस पिच, इनडोर सुविधाएं, खिलाड़ियों के लिए आवास, मीडिया सेंटर और प्रशासनिक भवन शामिल होंगे। परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, जिससे बिहार में क्रिकेट अवसंरचना मजबूत होगी और राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की संभावनाएं बढ़ेंगी।
पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर स्थित प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्माण एजेंसी एसआईडीपीएल, परियोजना प्रबंधन सलाहकार स्काई लाइन इंफ्रावर्ल्ड के प्रतिनिधि तथा बिहार क्रिकेट से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और एसआईडीपीएल के बीच कुल 498 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर अनुबंध की घोषणा की गई। कार्यक्रम में इस परियोजना से संबंधित सहमति पत्र पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए।
प्रस्तावित परियोजना के तहत लगभग 25 से 30 एकड़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप क्रिकेट अवसंरचना विकसित की जाएगी। इसमें मुख्य क्रिकेट स्टेडियम, आधुनिक पवेलियन, प्रैक्टिस विकेट, इनडोर अभ्यास सुविधा, खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, मीडिया सेंटर और प्रशासनिक ढांचा शामिल रहेगा। परियोजना के अंतर्गत लगभग 300 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था भी प्रस्तावित है।निर्माण कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण में मुख्य खेल क्षेत्र और आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, फिटनेस और मैच तैयारी के लिए 12 से 16 पिचों के निर्माण की योजना भी शामिल है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने शुभकामनायें दीं और कहा कि - "यह परियोजना बिहार में क्रिकेट के दीर्घकालिक विकास की दिशा में एक ठोस पहल है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनने वाला यह क्रिकेट कॉम्प्लेक्स भविष्य में बड़े टूर्नामेंटों के आयोजन की क्षमता विकसित करेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए आवास, प्रशिक्षण पिच और अभ्यास सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा, ताकि प्रतिभाओं को बेहतर वातावरण मिल सके। एसोसिएशन की यह निरंतर कोशिश रहेगी कि बिहार क्रिकेट को संरचनात्मक रूप से मजबूत किया जाए और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के समान अवसर मिलें।"
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज़ियाउल अरफीन ने कहा कि - "राजेन्द्र नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण बिहार क्रिकेट के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण आधार तैयार करेगा। यह परियोजना न केवल खिलाड़ियों को आधुनिक अभ्यास और प्रतियोगिता की सुविधा उपलब्ध कराएगी, बल्कि राज्य की क्रिकेट अवसंरचना को भी संगठित स्वरूप प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि 498 करोड़ रुपये की इस परियोजना को चरणबद्ध और निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एसोसिएशन का उद्देश्य है कि बिहार के खिलाड़ियों को अपने ही राज्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी का अवसर मिल सके।"
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना राज्य में क्रिकेट के दीर्घकालिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके पूर्ण होने के बाद बिहार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन की संभावनाएं बढ़ेंगी, साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण उपलब्ध होगा।इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा परियोजना को समयबद्ध और निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
PC में मौजूद लोग :-
1. ज़िआउल अरफीन - सचिव, BCA
2. अभिषेक नंदन - कोषाध्यक्ष - BCA
3. मनीष राज - CEO, BCA
4. अजित कुमार पाण्डेय - एंटी करप्शन GM, BCA
5. नीरज सिंह - GM एडमिन, BCA
6. राकेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह इंजिनियर, BCA
7. CA ब्रजभूषण सिंह - CA, BCA
कंपनी की ओर से :-
1. अरुण कुमार गुप्ता - GM, SIDPL
2. प्रहलाद राज - SKY लाइन प्रतिनिधि
pragatisharma3959