नवादा में एक साथ 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, धनी फाइनेंस के नाम पर करते थे ठगी
नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
NAWADA: नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। सभी धनी फाइनेंस के नाम पर लोन देने के एवज में लोगों से ठगी किया करते थे। इन लोगों के पास से साइबर अपराध में प्रयुक्त होने वाले आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुआ है।
रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने कार्रवाई के बावत पूरी जानकारी दी। बताया कि सूचना के आधार पर गठित एसआईटी टीम द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध साइबर क्राइम कर रहे नंबरों के लिए तकनीकी साक्ष्य के साथ छापामारी की गई। 27 जुलाई को वारिसलीगंज थाना इलाके के अपसढ़ व भवानी बिगहा के बगीचे में की गई छापेमारी के दौरान 11 बदमाशों को पकड़ा गया।
इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 49-2024 दिनांक 27.7.24 दर्ज की गई है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपित धनी फाइनेंस इंडिया बुल्स के नाम पर ठगी करते थे। इनके पास से भिसो वेबसाइट एवं अन्य का लिंक्ड डाटा था। जिसमें नाम, नंबर, राज्य इत्यादि लिखा है। यह लोगों को कॉल करके लेन-देन के नाम पर ठगी करते थे। छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति कर रही थी। टीम में पुलिस निरीक्षक संजीव सिंह अपर थाना अध्यक्ष साइबर थाना नवादा, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन मंडल साइबर थाना नवादा, स्वॉट टीम पुलिस केंद्र नवादा के अलावा साइबर थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी : राजा राम कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता- रामाशीष सिंह, ग्राम- अपसढ़, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा।
अविनाश कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता- अशोक सिंह, ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।
पप्पू साव, उम्र 46 वर्ष, पिता-स्व. बौधु साव, ग्राम-शाहपुर, थाना-शाहपुर, जिला-नवादा।
भास्कर कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता-सुधीर सिंह, ग्राम नेपुरा, थाना-शाहपुर, जिला- नवादा।
संतोष कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता-स्वर्गीय अरुण सिंह, ग्राम-अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।
अजय कुमार, उम्र 29 वर्ष, पिता- स्वर्गीय दानू प्रसाद, ग्राम-पावा, थाना दीपनगर, जिला- नालंदा।
लखन कुमार, उम्र 34 वर्ष, पिता- परमानंद सिंह, ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।
कृष्ण कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता- विकास सिंह, ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।
धर्मेंद्र कुमार, 19 वर्ष, पिता- मनोज सिंह,ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।
सिद्धार्थ शंकर, उम्र 32 वर्ष, पिता- स्व. अरविंद सिंह,ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।
बिट्टू कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता- कपिल देव सिंह,ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।
बरामद सामान
लैपटॉप-01
मोबाइल- 34
डाटा शीट- 168 पेज
सिम कार्ड- 13 पीस
मोटरसाइकिल-01
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट