खेल मंत्री मंत्री श्रेयसी सिंह का बिहार के खिलाड़ियों के लिया किया बड़ा एलान
सूचना प्रावैधिकी मंत्री सह खेल मंत्री श्रेयसी सिंह बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना के सादिकपुर में आयोजित विकसित भारत जी रामजी"कार्यक्रम में शिरकत किया।मंत्री ने 125 दिन ग्रामीण रोजगार की नई गारंटी योजना पर कहा कि
NBC24 DESK - सूचना प्रावैधिकी मंत्री सह खेल मंत्री श्रेयसी सिंह बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना के सादिकपुर में आयोजित विकसित भारत जी रामजी"कार्यक्रम में शिरकत किया।मंत्री ने 125 दिन ग्रामीण रोजगार की नई गारंटी योजना पर कहा कि इस गारंटी योजना में समय पर मजदूरी भुगतान और देरी होने पर मुआवजा मिलना का प्रावधान है।खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने मंच से कहा कि बाढ़ में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी है इसलिए बाढ़ में एक स्टेडियम जल्द ही नए फाइनेंशियल साल में बनाने का काम किया जाएगा।साथ ही कहा कि आई.टी क्षेत्र में भी युवाओं के रोजगार के लिए काम कर रही है।
Manshi Pandey