घना कोहरा और शीतलहर, बिहार में कड़ाके की कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट
बिहार में इन दिनों लगातार ठंड की चपेट में है राज्य के लगभग सभी जिलों में सुबह से लेकर दिनभर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
NBC24 DESK -बिहार में इन दिनों लगातार ठंड की चपेट में है राज्य के लगभग सभी जिलों में सुबह से लेकर दिनभर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार ठंड का असर असामान्य रूप से लंबा रहने वाला है और फिलहाल राहत के आसार कम हैं।

अभी ठंड काम होने की कोई चांस नहीं है मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा और गया समेत कई जिलों में 10 जनवरी तक कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है। दिन के तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा सकती है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है।कि बिहार में करीब चार दशक बाद इतनी लंबी और तीखी सर्दी देखी जा रही है, जिससे 15 जनवरी से पहले बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरा और ठंड परेशान करती रहेगी। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है
Manshi Pandey