पटना में पलक झपकते ही मोबाइल और चेन उड़ाने वाले दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ा, इतना सबकुछ बरामद
पटना शहर में काफी दिनों से विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक से घूम-घूमकर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो अपराधियों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं इनके पास से स्नैचिंग में प्रयुक्त बाइक के साथ तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
PATNA: राजधानी पटना में बढ़ती चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्नैचिंग की घटना को देखते हुए बड़ी अधिकारियों के द्वारा कई टीम का गठन किया गया है। वहीं आए दिन राजधानी पटना में मोबाइल से स्नैचिंग की घटनाएं होती रहती है। पलक झपकते ही बाइक सवार स्नैचर मोबाइल लेकर हाथ से फरार हो जाते हैं। पटना शहर में काफी दिनों से विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक से घूम-घूमकर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो अपराधियों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं इनके पास से स्नैचिंग में प्रयुक्त बाइक के साथ तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
बता दें कि राजधानी पटना के गांधी मैदान, कोतवाली कंकड़बाग, शास्त्री नगर, दीघा जैसे थाना क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी की मोबाइल की स्नैचिन होती रहती हैं। जिसको लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा कई टीम का भी गठन किया गया है, आए दिन स्नैचरो को गिरफ्तार भी किया जाता हैं। उसी कड़ी में काफी दिनों से पटना के कई थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर मोबाइल से स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। काफी दिन से यह लोग घटना को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे। उसी कड़ी में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गांधी मैदान थाने में व्यवस्थापित दरोगा अविनाश कुमार के द्वारा काफी खोजबीन के बाद गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि दोनों अपराधी पटना जिला के ही रहने वाले हैं, दीपक कुमार मसौढ़ी का रहने वाला है और शुभम कुमार दानापुर का रहने वाला है। यह दोनों पहले भी स्नेचिंग के मामले में जेल जा चुके हैं। यह लोग अपनी गाड़ी का नंबर ढककर घटना को अंजाम दिया करते थे।
वो कहा जाता है न कि अपराधी कहीं ना कहीं अपना साक्ष छोड़ जाता है, इन दोनों ने भी ऐसा ही किया और इन दोनों के गाड़ी का ऑनलाइन एक बार चालान काटा था उसी आधार पर पुलिस ने इन दोनों स्नैचरों की पहचान कर गिरफ्तार किया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट