पशुपति पारस ने दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात, पार्टी के 3 सांसद भी रहे मौजूद, बंद कमरे में क्या हुई बात..? जानिए
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश से लेकर बिहार तक का राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत रत्न से सम्मानित हुए लाल कृष्ण आडवाणी समेत अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
NEW DELHI: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश से लेकर बिहार तक का राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत रत्न से सम्मानित हुए लाल कृष्ण आडवाणी समेत अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की है। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में जमुई से सांसद चिराग पासवान ने जहां हाजीपुर सीट से दावा ठोक दिया है इसी बीच आज गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने पार्टी सांसदों के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात ने बिहार के सियासी गलियारे को गरमा दिया है।
पारस के साथ ये तीन सांसद थे मौजूद
जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस के साथ चौधरी महबूब अली कैसर, चंदन सिंह और बिहार पार्टी अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज भी मौजूद थे। इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुपति कुमार पारस और तीनों सांसदों की भाजपा अध्यक्ष से 30 मिनट की बेहद ही सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति के अलावा कई अहम मुद्दों पर भी बात हुई और लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीट पर NDA की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर एकजुटता पर बल दिया।