बिहार में 13 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर हैरान...
आम तौर पर ज्दाया उम्र के लोगों को हार्ट अटैक आता है। बच्चों में यह समस्या नहीं देखी जाती है। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में 13 वर्ष के बच्चे को हार्ट अटैक का मामला सामने आया है। बच्चे को रविवार देर रात सीने में दर्द शुरू हुआ तो परिजन गोशाला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए।
PATNA: आम तौर पर ज्दाया उम्र के लोगों को हार्ट अटैक आता है। बच्चों में यह समस्या नहीं देखी जाती है। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में 13 वर्ष के बच्चे को हार्ट अटैक का मामला सामने आया है। बच्चे को रविवार देर रात सीने में दर्द शुरू हुआ तो परिजन गोशाला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। जांच के बाद पाया गया कि बच्चे को हार्ट अटैक आया था। उसे आईजीआईएमएस भेज दिया गया। आसनसोल से ट्रेन से आ रहे बच्चे ने रास्ते में सीने में दर्द की शिकायत की। मुजफ्फरपुर पहुंचने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। अब उसकी स्थित बेहतर है। आईजीआईएमएस में मंगलवार को उसकी एंजियोग्राफी की जाएगी। बताते हैं कि बच्चे के पिता मुजफ्फरपुर में नौकरी करते हैं।