स्पेशल ओलंपिक्स भारत – नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार को मिला रजत पदक
17 से 21 नवंबर तक साई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता में आयोजित 'स्पेशल ओलंपिक्स भारत–नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप- 2025 में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि शानदार खेल कौशल, तालमेल, अनुशासन और टीमवर्क दिखाते हुए बिहार के खिलाड़ियों ने रजत पदक अपने नाम किया है, जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है।
PATNA : 17 से 21 नवंबर तक साई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता में आयोजित 'स्पेशल ओलंपिक्स भारत–नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप- 2025 में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि शानदार खेल कौशल, तालमेल, अनुशासन और टीमवर्क दिखाते हुए बिहार के खिलाड़ियों ने रजत पदक अपने नाम किया है, जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। यह जीत बिहार के अन्य खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने वाला है।
आगे श्री शंकरण ने बताया कि 20 राज्यों से 300 से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। बिहार से 3 प्रशिक्षकों तथा 7 खिलाड़ियों सहित 10 सदस्यीय टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही थी। कोचिंग स्टाफ में अजीत कुमार, गौरव कुमार, कुंदन कुमार पांडेय तथा खिलाड़ियों में धीरज कुमार (कैप्टन), संतु कुमार ,शेखर कुमार ,सौम्या, मयंक कुमार,भास्कर तेजस्वी तथा तेजस किशोर शामिल रहे।
rsinghdp75