भागलपुर में IIT छात्र समेत 2 छात्रों की छठ घाट पर डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम
बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां छठ घाट पर डूबने से आईआईटी छात्र समेत 2 लड़कों की मौत हो गई। एक युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया। घटना नवगछिया प्रखंड के धोबिनिया कोसी घाट की है।
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां छठ घाट पर डूबने से आईआईटी छात्र समेत 2 लड़कों की मौत हो गई। एक युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया। घटना नवगछिया प्रखंड के धोबिनिया कोसी घाट की है। डूबने वाले छात्रों में रोमन कुमार (17) पिता विमल कुमार और रौशन कुमार (18 वर्ष) पिता मणिलाल साह शामिल है। पानी में डूब रहे तीसरे छात्र बंटी कुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मृतकों में रोमन कुमार भागलपुर आईटीआई का छात्र था। जबकि रौशन कुमार नवगछिया इंटरस्ट्रीय विद्यालय में 11वीं का छात्र था। दोनों छात्र माखातकिया एक्सचेंज के रहने वाले हैं। ये लोग रविवार की शाम समय छठ घाट पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान तीनों फिसलकर गहरे पानी में चले गए और दो की मौत हो गई। तीसरे को किनारे पर खड़े लोगों ने बांस फेका तो उसे पकड़कर वह बाहर निकल सका।
घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मच गई। मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव ने ग्रामीण गोताखोर को नदी में उतारा। गोताखोर ने दोनों शव को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर भी पहुंचेगा। थनाध्यक्ष भारत भूषण ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है।