Patna मेट्रो कार्य ने फिर पकड़ी रफ्तार, 2025 तक बन जाएगा यहां पर मेट्रो डिपो

राजधानी में मेट्रो के भूमिगत स्टेशनों के निर्माण का काम तेज हो गया है. बता दे की पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के एलिवेटेड हिस्से पर सिविल कार्य 30 प्रतिशत तक पूरा भी हो चुका है. यह काम अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा. साथ ही यू-गार्डर की लॉन्चिंग भी शुरू कर दी गई है. प्रदेश सरकार की ओर आवश्यक भूमि सौंपे जाने के बाद मेट्रो कार्य ने गति पकड़ी है. वहीं पाटलिपुत्र आईएसबीटी

Patna मेट्रो कार्य ने फिर पकड़ी रफ्तार, 2025 तक बन जाएगा यहां पर मेट्रो डिपो
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - राजधानी में मेट्रो के भूमिगत स्टेशनों के निर्माण का काम तेज हो गया है. बता दे की पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के एलिवेटेड हिस्से पर सिविल कार्य 30 प्रतिशत तक पूरा भी हो चुका है. यह काम अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा. साथ ही यू-गार्डर की लॉन्चिंग भी शुरू कर दी गई है. प्रदेश सरकार की ओर आवश्यक भूमि सौंपे जाने के बाद मेट्रो कार्य ने गति पकड़ी है. वहीं पाटलिपुत्र आईएसबीटी के पास मेट्रो डिपो के पूरा होने की समयसीमा मार्च, 2025 है. इस डिपो को कुल 30.5 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव है.पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों की नोडल एजेंसी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अफसरों के अनुसार,

आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन भारतीय नृत्य कला मंदिर और प्रसार भारती के पास बनेगा. इसमें तीन प्रवेश और निकास द्वार होंगे, जबकि कॉरिडोर-2 के अंतर्गत आकाशवाणी से राजेंद्र नगर तक मेट्रो भूमिगत चलेगी. इस आठ किमी लंबे खंड में छह भूमिगत स्टेशन होंगे, जिनमें तीन स्टेशन गांधी मैदान, पीएमसीएच और विश्वविद्यालय अशोक राजपथ पर होंगे. और इसके बाद मोइनुल हक स्टेडियम और राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन भी भूमिगत होंगे.6.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और पाटलिपुत्र आईएसबीटी में 5 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. खेमनीचक कॉरिडोर-1 (दानापुर-खेमनीचक) और कॉरिडोर-2 (पटना स्टेशन- पाटलिपुत्र आईएसबीटी) के बीच इंटरचेंजेबल स्टेशन होगा.