पटना के डाकबंगला चौराहे पर होटल में भीषण आग, जान बचाने के लिए लोगों ने खिड़कियां तोड़कर छलांग लगाई
पटना के डाकबंगला चौराहे पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल में आधी रात को भयंकर आग लग गई। यह आग महज कोई हादसा नहीं, बल्कि पूरे शहर को दहशत में डाल देने वाली आफत बन गई। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात जब लोग गहरी नींद में थे, तब सम्राट होटल शोलों की गिरफ्त में आ गया।

PATNA : पटना के डाकबंगला चौराहे पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल में आधी रात को भयंकर आग लग गई। यह आग महज कोई हादसा नहीं, बल्कि पूरे शहर को दहशत में डाल देने वाली आफत बन गई। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात जब लोग गहरी नींद में थे, तब सम्राट होटल शोलों की गिरफ्त में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, होटल में अचानक तेज धमाके के साथ धुंआ उठने लगा। लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसमान तक उसका अक्स देखा गया। होटल में मौजूद लगभग 25-30 लोग उस वक्त मौत के साए में फंस चुके थे। घबराए हुए मेहमानों ने कमरों की खिड़कियां तोड़कर बाहर छलांग लगाई, जिनमें से तीन ने जान बचाने की खातिर जान जोखिम में डाल दी। एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों की मानें तो पांच लोगों का इलाज चल रहा है।
दमकल विभाग को जैसे ही पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम ने आग की सूचना दी, वैसे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 15 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया, लेकिन यह राहत भी काफी देर से आई। होटल की आग ने नजदीकी इमारतों को भी अपनी जद में लेने की कोशिश की, जिसके चलते उन्हें खाली करवा लिया गया।
हैरानी की बात ये है कि अब तक आग लगने की असल वजह सामने नहीं आई है। कुछ का कहना है कि जेनरेटर से निकली चिंगारी इस तबाही की वजह बनी, तो कुछ इसे साजिश करार दे रहे हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन होटल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट