प्रसिद्ध समाज सेवी नौशाद मलिक एवं सैयद सादाब फरीदी ने किया गेट टूगेदर कार्यक्रम का आयोजन

पटना के फुलवारी शरीफ के बीएनपी 16 स्थित किसान पैराडाइज हॉल में प्रसिद्ध समाजसेवी नौशाद मलिक एवं सैयद शादाब फरीदी के द्वारा गेट टूगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रसिद्ध समाज सेवी नौशाद मलिक एवं सैयद सादाब फरीदी ने किया गेट टूगेदर कार्यक्रम का आयोजन

PATNA: खबर फुलवारी शरीफ से है जहां फुलवारी शरीफ के बीएनपी 16 स्थित किसान पैराडाइज हॉल में प्रसिद्ध समाजसेवी नौशाद मलिक एवं सैयद शादाब फरीदी के द्वारा गेट टूगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फुलवारी शरीफ एवं पटना के नाम चिन हस्तियों ने भाग लिया जिसमें फुलवारी शरीफ नगर परिषद के सभापति आफताब आलम राजद नेता सह पाटलिपुत्र के भावी सांसद प्रत्याशी फारूक रज़ा उर्फ डब्लू, राजद पटना जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सलाउद्दीन मंसूरी, इंजीनियर आफताब आलम, भाजपा नेता साकिर हुसैन, एवं कई गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया।

मीडिया से बात करते हुए नगर सभापति आफताब आलम ने कहा कि ठंडी ज्यादा होने के कारण लोग एक दूसरे से कम मिलते जुलते हैं। नौशाद मलिक ने हम तमाम लोगों को एक जगह मिलने जुलने का कार्यक्रम आयोजन किया ताकि हम सभी लोग एक जगह इकट्ठा होकर एक दूसरे का हाल जाने। इस मौके पर कव्वाली का भी प्रोग्राम का लुत्फ़ उठाएं।

वहीं प्रसिद्ध समाज सेवी नौशाद मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त रहते हैं। इसके कारण एक दूसरे से भेंट मुलाकात नहीं हो पाती है। यह गेट टूगेदर का प्रोग्राम हम सभी लोगों को एक जगह इकट्ठा होने के लिए किया गया है।

वहीं राजद नेता से पाटलिपुत्र के भावी सांसद प्रत्याशी फारूक राजा उर्फ़ डब्ल्यू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर राजद मुझे पाटलिपुत्र संसदीय सीट का प्रत्याशी चुनती है तो ठीक है नहीं तो मुझे जन सूराज पार्टी एवं कई अन्य पार्टियों से टिकट मिलने की उम्मीद है और मैं पाटलिपुत्र संसदीय सीट से चुनाव अवश्य लडूंगा।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट