नवादा सदर अस्पताल के जीविका रसोई में पिछले 05 दिनों से बिजली गुल, बढ़ी परेशानी
नवादा सदर अस्पताल परिसर स्थित जीविका रसोई में पिछले 5 दिनों से बिजली गुल है। जिसके कारण उमस भरी गर्मी में रसोई में काम करने वाली जीविका दीदियों को काफी परेशानी हो रही है।
NAWADA: नवादा सदर अस्पताल परिसर स्थित जीविका रसोई में पिछले 5 दिनों से बिजली गुल है। जिसके कारण उमस भरी गर्मी में रसोई में काम करने वाली जीविका दीदियों को काफी परेशानी हो रही है। बताया गया है कि इन्हें सबसे ज्यादा परेशानी रात्रि में होती है। जब अंधेरा हो जाता है, तब जीविका दीदी मोबाईल टोर्च की रोशनी में खाना बनाने को मजबूर होती हैं।
बता दें कि इसी जीविका रसोई से सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को पौष्टिक युक्त भोजन परोसा जाता है। जिसे बनाने क़े लिए हमलोग मोमबत्तियां या मोबाईल क़े लाईट से खाना बनाते हैं। ऐसे में सही बहुत परेशानी होती है। जीविका दीदियों का कहना है कि इसकी जानकारी अस्पताल के अधिकारियों को दी गई, लेकिन 5 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई पहल नहीं किया गया।
बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में लगे ट्रांसफार्मर से जीविका रसोई को बिजली मिल रही थी, लेकिन किसी कारण से जीविका रसोई की बिजली को काट दिया गया है जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। अब देखना है कि कब अधिकारियों की नींद खुलती है और जीविका रसोई को बिजली उपलब्ध होती है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट