बिहार रोजगार मेला 2023: तिथि एवं स्थान, Bihar Rojgar Mela Registration
बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए बिहार रोजगार मेला 2023 को शुरू किया है।
NBC24 DESK:- यदि आप भी बिहार राज्य से है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायी साबित हो सकता है। जी हां, बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए बिहार रोजगार मेला 2023 को शुरू किया है। राज्य के जो भी इच्छुक युवा नागरिक है अगर वह इस मेले में भाग लेना चाहते है तो उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना आवशयक है। पंजीकरण करने के लिए आपको मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ncs.gov.in पर जाकर बिहार रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा।
BIHAR ROJGAR MELA REGISTRATION, चलिए आज हम आपको रोजगार मेले से जुडी यह सभी जानकारी जैसे: बिहार रोजगार मेला का पंजीकरण कैसे करें, रोजगार मेले में कौन भाग ले सकते है, रोजगार मेले से क्या लाभ प्राप्त होंगे, पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से होंगे आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
बिहार रोजगार मेला 2023
बिहार सरकार द्वारा हर साल बिहार रोजगार मेला की शुरुवात की जाती है। इस रोजगार मेले के जरिये सरकार राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करती है। रोजगार मेला में वही पंजीकरण कर सकता है जिसकी आयु 18 साल से 35 साल होगी इसी के साथ वह 10वी पास होना जरुरी है|
इसी के साथ यह मेला (Bihar Employment Fair) राज्य के हर एक जिले (डिस्ट्रिक्ट) में आयोजित करवाया जाता है। इसी के साथ सरकार ने रोजगार दिलाने के लिए पोर्टल को शुरू किया जिसमे राज्य के नागरिक पंजीकरण करके अपनी शैक्षिणिक योग्यता के अनसार रोजगार प्रदान कर सकते है यानी कि अब ऑनलाइन माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है। बता दें, पंजीकरण करने के लिए नागरिक को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।
आर्टिकल | बिहार रोजगार मेला 2023 |
साल | 2023 |
राज्य | बिहार |
लाभ लेने वाले | राज्य के बेरोजगार युवक/युवती |
उद्देश्य | राज्य के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करना |
आयु | 18 से 35 वर्ष |
न्यूनतम शिक्षा | 10वी पास |
रजिस्ट्रेशन | ऑनलाइन मोड |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ncs.gov.in |
बिहार रोजगार मेला का उद्देश्य
बिहार रोजगार मेले का उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार प्रदान करके उन्हें उनके पैरो पर खड़ा करना है। ये तो आप जानते है देश में विका तो हो रहा है लेकिन आबादी बढ़ने के कारण रोजगार में कमी देखने को मिल रही है। रोजगार ना होने के कारण शिक्षित नागरिक भी घर बैठे हुए है। इसी समस्या को देखते हुए सरकारें अपने राज्य के नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए तरह-तरह की योजना जारी कर रही है जिसमे रोजगार मेला 2023 भी शामिल है। रोजगार मेले में राज्य के दसवीं (10th), बारवीं (12th), बीए (B.A), एमए (M.A.), बीकॉम (B.Com), एमकॉम (M.Com), एमबीए (MBA), बीसीए (BCA), बीएससी (BSc), एमएससी (MSc) पास युवक और युवती ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण प्राप्त करके नौकरी पा सकती है और आत्मिनर्भर बन सकती है।
बिहार रोजगार मेला 2023 से मिलने वाले लाभ
• राज्य के युवक और युवती रोजगार मेले का ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से पंजीकरण फॉर्म भर सकते है।
• बिहार रोजगार मेला का पंजीकरण करने के लिए आवेदक को किसी तरह शुल्क नहीं देना है।
• आवेदक को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार ही रोजगार प्रदान किया जायेगा।
• ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करके आवेदक के पैसे व समय दोनों की बचत हो पायेगी।
बिहार रोजगार मेला हेतु पात्रता
अगर आप भी रोजगार मेला 2023 के लिए पंजीकरण करवाना चाहते है तो आपको इसकी पात्रता का पता होना आवश्यक है। पात्रता जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।
•युवा नागरिक की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी जरुरी है तभी वह इसके पात्र समझे जायेंगे।
• आवेदक का कम से कम 10वी पास होना अनिवार्य है।
• बिहार राज्य के मूलनिवासी नागरिक ही रोजगार मेला का आवेदन कर सकते है।
• आवेदक अपनी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से नौकरी का सिलेक्शन कर सकते है
• बिहार के सभी जिलों में रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया जायेगा।
• राज्य के सभी केटेगरी के नागरिक इसका आवेदन कर सकते है।
रोजगार मेला 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज
रोजगार मेला में पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा दी गयी टेबल को पूरा पढ़े।
आधार कार्ड | पासपोर्ट साइज फोटो | जन्म प्रमाण पत्र |
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर | आयु प्रमाण पत्र | शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र |
युवक/युवती का रिज्यूमे | मूल निवास प्रमाणपत्र |