कुशवाहा महासभा के महाधिवेशन में शामिल हुए डिप्टी सीएम, कहा-हर कदम पर साबित करें कि हम एकजुट हैं
गायघाट स्थित एक निजी हॉल में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की 55वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के महाधिवेशन में बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर डिप्टी सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिन्हें जेल भेजना है, वे जेल जाएंगे और जिन्हें ऊपर भेजना है, वे ऊपर जाएंगे। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

PATNACITY : गायघाट स्थित एक निजी हॉल में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की 55वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का महाधिवेशन एवं खुला अधिवेशन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कुशवाहा समाज के कई प्रमुख नेताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कुशवाहा समाज की एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी को लेकर कई अहम बातें कही। उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करना आसान नहीं होता, इसके लिए समाज को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि कुशवाहा समाज को सिर्फ यह नहीं कहना चाहिए कि हम एकजुट हैं, बल्कि इसे हर कदम पर साबित भी करना होगा।
इस महाधिवेशन में नई कार्यकारिणी के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सम्राट चौधरी ने भरोसा जताया कि नई कमेटी समाज को और मजबूत करेगी। उन्होंने समाज के उत्थान और विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। वहीं, बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर डिप्टी सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि जिन्हें जेल भेजना है, वे जेल जाएंगे और जिन्हें ऊपर भेजना है, वे ऊपर जाएंगे। महाधिवेशन के दौरान समाज के कई बुद्धिजीवियों और नेताओं ने भी अपनी बात रखी। सम्राट चौधरी के संबोधन ने पूरे समाज को एकजुटता और संघर्ष के लिए प्रेरित किया।