बिहार पहुंचे अमित शाह ने कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण
धानमंत्री के बीते 5 दिनों के अंदर दो बार बिहार दौरे के बाद आज 9 मार्च को देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर है। पटना पहुंचने पर राज्यपाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया। ICAR कैंपस में बीजेपी के पहले प्रदेश अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पटना के पालीगंज में ओबीसी महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।
PATNA: प्रधानमंत्री के बीते 5 दिनों के अंदर दो बार बिहार दौरे के बाद आज 9 मार्च को देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर है। पटना पहुंचने पर राज्यपाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया। ICAR कैंपस में बीजेपी के पहले प्रदेश अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पटना के पालीगंज में ओबीसी महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। और पिछड़ा समाज को नया संदेश देंगे। हालांकि सीएम नीतीश शाह के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं पाएंगे। क्योंकि वे इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद पहला मौका है। जब अमित शाह बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इस बीच परिवारवाद के मुद्दे को लेकर भी इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में अमित शाह आज महागठबंधन पर इसी मुद्दे पर आक्रामक रुख अख्तियार कर सकते हैं। वहीं ओबीसी महासम्मेलन के मंच से पिछड़ों को साधने की कोशिश भी होगी।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट