‘झूठ बोलना बंद करें तेजस्वी, वरना...’ चिराग पासवान ने लालू यादव के छोटे बेटे को क्यों दे डाली चेतावनी..? जानिए
लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को उनके दिए बयान पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक योद्धाओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार तेज हो चला है। इतना ही नहीं राजनीतिक हो रहे इस हमलों पर नेता एक दूसरे को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाल रहे हैं। जी हां, लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को उनके दिए बयान पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है। हाल ही में तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर चिराग पासवान पर हमला बोला था जिसके जवाब में एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं।
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव आरक्षण को लेकर मुझ पर गलत बयानबाजी करना बंद कर दें नहीं तो मुझे कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। वो चिराग पासवान को लेकर एक भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। हर मंच से कह रहे हैं कि चिराग पासवान ने कहा कि संपन्न दलितों का आरक्षण समाप्त हो जाना चाहिए।
चिराग पासवान ने आगे पत्रकारों से बातचीत में साफ कहा कि मेरा ये बयान वो (तेजस्वी यादव) कहीं पर भी ऑन रिकॉर्ड कहीं दिखा दें। अगर नहीं दिखा सकते हैं तो वो झूठ बोलना बंद करें। नहीं तो मुझे कोई न कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी।
चिराग पासवान के दिए गए बयान कि 2020 में अगर एक साथ लड़ते तो तेजस्वी यादव को दहाई आंकड़ा भी नहीं आ पाता। इस पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने हाल ही में चिराग पासवान पर हमला बोला था। तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी बातों को छोड़िए। चिराग पासवान बोलते हैं जो संपन्न दलित है उन्हें तो आरक्षण छोड़ देना चाहिए। तो वो (चिराग) आरक्षण क्यों नहीं छोड़ते हैं?
तेजस्वी ने कहा था कि बेंगलुरु में जो हो रहा है, कर्नाटक में जो हो रहा है, उस पर चिराग पासवान नहीं बोल रहे हैं। बीजेपी के नेता बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं तो उनका मुंह नहीं खुल रहा है। इसी बयान के बाद अब चिराग ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।