पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पीयूष पांडे बनाए गए नए कार्यवाहक डीजीपी

पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पीयूष पांडे बनाए गए नए कार्यवाहक डीजीपी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

KOLKATA : बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले राजीव कुमार की जगह राज्य सरकार ने पीयूष पांडे को नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है.

बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले राजीव कुमार की जगह राज्य सरकार ने पीयूष पांडे को नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है. इस फैसले से राज्य में पुलिस प्रशासन में नई दिशा का संकेत मिल रहा है, खासकर विधानसभा चुनाव के लिए जब राज्य सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना चाहती है.

पीयूष पांडे की नई जिम्मेदारी और फेरबदल के कारण

पीयूष पांडे, जो अब तक मुख्यमंत्री के सुरक्षा निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, को अस्थाई डीजीपी नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति को लेकर लंबे समय से चली आ रही कानूनी जटिलताओं और गतिरोध को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने विशेष आदेश जारी किया. पीयूष पांडे के नए पदभार के साथ, राज्य पुलिस के उच्च पदों पर भी कई बदलाव किए गए हैं, जिनसे आगामी विधानसभा चुनावों में पुलिस की तत्परता और जवाबदेही को बढ़ाया जाएगा.

कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद पर बदलाव

राज्य सरकार ने कोलकाता पुलिस के आयुक्त (सीपी) पद पर भी बदलाव किया है. मनोज वर्मा, जो अब तक इस पद पर कार्यरत थे, को छुट्टी पर भेज दिया गया है. उनकी जगह सुप्रतीम सरकार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. सुप्रतीम सरकार, जो पहले दक्षिण बंगाल के एडीजी के तौर पर कार्यरत थे, को यह जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, मनोज वर्मा को मुख्यमंत्री के सुरक्षा निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.

कानून-व्यवस्था के एडीजी और एसटीएफ में बदलाव

राज्य पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) के पद पर भी एक अहम बदलाव किया गया है. जावेद शमीम को इस पद से हटाकर एसटीएफ के एडीजी विनीत गोयल को यह जिम्मेदारी दी गई है. जावेद शमीम को अब एसटीएफ का नया एडीजी नियुक्त किया गया है. इस बदलाव के बाद राज्य सरकार की योजना है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति और बेहतर बनाई जाए, खासकर विधानसभा चुनावों के दौरान.

कई क्षेत्रों में पुलिस आयुक्तों के तबादले

राज्य सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले कोलकाता और इसके आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के पुलिस आयुक्तों में भी फेरबदल किया है. हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के सीपी रहे वरिष्ठ आइपीएस प्रवीण कुमार त्रिपाठी को बैरकपुर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीं, हावड़ा के सीपी पद पर प्रेसिडेंसी रेंज के डीआइजी आकाश मेघारिया को नियुक्त किया गया है. बैरकपुर के सीपी मुरलीधर शर्मा को अब विधाननगर कमिश्नरेट का सीपी बनाया गया है.

चंदननगर कमिश्नरेट में भी बदलाव

चंदननगर कमिश्नरेट के सीपी अमित पी ज्वालगी को इस पद से हटाकर उन्हें बद्र्धमान रेंज का आइजी नियुक्त किया गया है. उनके स्थान पर सुंदरबन पुलिस जिला के एसपी कोटेश्वर राव को चंदननगर का नया सीपी नियुक्त किया गया है. इस बदलाव के तहत, राज्य सरकार ने चुनावों से पहले पुलिस प्रशासन को चुस्त और तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति और पीयूष पांडे की नियुक्ति

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विश्वासपात्र माने जाने वाले राजीव कुमार शनिवार को कार्यवाहक डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके स्थान पर पीयूष पांडे को यह जिम्मेदारी दी गई है. राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस महकमे में यह बदलाव चुनावी सुरक्षा और राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.

कोलकाता से आफताब आलम की रिपोर्ट