फ्लोर टेस्ट से पहले राजद सांसद मनोज झा ने किया बड़ा दावा, बोले- हमारे विधायक बिल्कुल एकजुट हैं...

स्पीकर हो हटाने के लिए बिहार में एक्चुअल मेंबर की संख्या 122 चाहिए. हम सब लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हैं. हमारे महागठबंधन के सभी नेता एक साथ हैं. उन्होंने कहा- स्पीकर को हटाने के लिए जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है उसके लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार बिहार में कम से कम 122 सदस्यों का समर्थन चाहिए.

फ्लोर टेस्ट से पहले राजद सांसद मनोज झा ने किया बड़ा दावा, बोले- हमारे विधायक बिल्कुल एकजुट हैं...

PATNA : बिहार में सियासी हलचल तेज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपना विश्वास मत हासिल करने का लक्ष्य है तो विपक्षी महागठबंधन के दल अपने तरफ से बड़ा खेल करने की तैयारी में लगे हुए हैं. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के ख़ास नेता और राज्यसभा सांसद ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि - बिहार में स्पीकर को हटाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत है और ऐसा देश में संविधान में भी कहा गया है.

बता दें कहा की स्पीकर हो हटाने के लिए बिहार में एक्चुअल मेंबर की संख्या 122 चाहिए. हम सब लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हैं. हमारे महागठबंधन के सभी नेता एक साथ हैं. उन्होंने कहा- स्पीकर को हटाने के लिए जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है उसके लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार बिहार में कम से कम 122 सदस्यों का समर्थन चाहिए. इस लिहाजा मैं बिहार सरकार के सलाहकारों से निवेदन करता हूं कि वो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में ही कोई फैसला ले.

मालूम हो, मनोज झा ने कहा - हमारे विधायक बिल्कुल एकजुट हैं. हम वैसे लोग नहीं हैं जिनके भोज में विधायक नहीं पहुंचे और न ही हम वैसे लोग नहीं हैं जिन्होंने कार्यशाला के नाम पर विधायकों को लेकर बाहर चले गए. हमलोग तो साफ़- साफ़ अपने विधायकों को एक साथ रखे हुए हैं तो फिर इसमें समस्या कहां है. सोचना तो उनको है जिनके नेता भोज में नहीं गए हैं. =