उत्तर रेलवे में ज्योति एआई स्मार्ट ग्लासेस का लाइव प्रदर्शन, सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराने पर बनी सहमति
दृष्टिबाधित रेलवे कर्मचारियों के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहलउत्तर रेलवे में ज्योति एआई स्मार्ट ग्लासेस का लाइव प्रदर्शन, सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराने पर बनी सहमतिदिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2
दृष्टिबाधित रेलवे कर्मचारियों के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहलउत्तर रेलवे में ज्योति एआई स्मार्ट ग्लासेस का लाइव प्रदर्शन, सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराने पर बनी सहमतिदिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 (Rights of Persons with Disabilities Act, 2016) के प्रावधानों के अनुपालन में, केंद्रीय स्टाफ बेनिफिट फंड समिति (CSBFC) द्वारा आज महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष, एनडीबीएच में दृष्टिबाधित रेलवे कर्मचारियों के लिए उन्नत सहायक उपकरणों का लाइव प्रदर्शन आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री अशोक कुमार वर्मा, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री मोहित चंद्रा, अपर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, केंद्रीय स्टाफ बेनिफिट फंड समिति की अध्यक्षा (प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी), सभी विभागाध्यक्ष (PHODs) तथा उत्तर रेलवे की मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।इस आयोजन के दौरान, उन दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) रेलवे कर्मचारियों ने, जिन्हें ज्योति एआई स्मार्ट ग्लासेस उपलब्ध कराए गए हैं, इन उपकरणों की कार्यप्रणाली का सजीव प्रदर्शन किया तथा इनके उपयोग, प्रभावशीलता और दैनिक कार्यों में सहायक होने के संबंध में अपने सकारात्मक अनुभव साझा किएदृष्टिबाधित कर्मचारियों से प्राप्त फीडबैक के गहन विश्लेषण के पश्चात, सभी विभागाध्यक्षों एवं उपस्थित मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं संघों के प्रतिनिधियों ने यह मत व्यक्त किया कि ज्योति एआई स्मार्ट ग्लासेस जैसे उन्नत सहायक उपकरण दृष्टिबाधित रेलवे कर्मचारियों के लिए अपने आधिकारिक दायित्वों के निर्वहन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। अतः यह सर्वसम्मति से अनुशंसा की गई कि ऐसे उपकरण उत्तर रेलवे के सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
Manshi Pandey