खान सर के गुरु अवध ओझा पहुंचे पटना, छात्रों को दिया IAS-IPS बनने का मंत्र..

देश के चर्चित शिक्षाविद अवध प्रताप ओझा पटना के बापू सभागार पहुंचे जहां छात्रों को मोटिवेट किया। उन्होंने बताया कि समय बहुत हीं शक्तिशाली होता है जिससे ईश्वर भी नहीं लड़ पाते इसलिए इसका फायदा उठाते हुए मन और तन को ताकतवर बनाओ यही तूम्हारे जीवन में कामयाबी दिलाएगी।

खान सर के गुरु अवध ओझा पहुंचे पटना, छात्रों को दिया IAS-IPS बनने का मंत्र..

PATNA: देश के चर्चित शिक्षाविद अवध प्रताप ओझा पटना के बापू सभागार पहुंचे जहां छात्रों को मोटिवेट किया। उन्होंने बताया कि समय बहुत हीं शक्तिशाली होता है जिससे ईश्वर भी नहीं लड़ पाते इसलिए इसका फायदा उठाते हुए मन और तन को ताकतवर बनाओ यही तूम्हारे जीवन में कामयाबी दिलाएगी। ऐसे कई प्रेरणादायक बातें उन्होंने बतलाईं जो छात्रों के जीवन में घटित होती है और उससे कैसे निपटते हुए सफलता हासिल होगी।

वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आइएएस पढ़ने वाले छात्रों के लिए बताया कि दस साल पहले दिल्ली पढ़ने जाना मजबूरी थी चुकी वहां के टीचर आपके यहां नहीं आ सकते थे पर आज हाईब्रेड क्लास हो रही है, अब जाने की कोई जरूरत नहीं घर बैठे आप कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के चल रहे ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से तैयारी कर सकते हो, दिल्ली के राजेंद्र नगर में बहुत ज्यादा भीड़ हो रही है, छोटी जगह होने भीड़ पर काबू नहीं हो पा रही है उन्होंने बीते घटना पर भी दुख जताया और सरकार से भी गुजारिश की आगे ऐसी घटना दुबारा नहीं हो।

वहीं आइएएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उन्होंने चार मंत्र बताया पहला अवेयरनेस दूसरा अंडरस्टैंडिंग और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण अवलोकन करने यानी ऑब्जर्वेशन करने की क्षमता चौथी साधना अगर यह चार चीज जिस किसी के पास है निश्चित सफलता मिलेगी। वहीं उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में भी आने पर हामी भरी उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स के बिना मेरा जीवन पूरा हीं नहीं होगा।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट