बिहार में एनडीए ने की सीट शेयरिंग की घोषणा, चिराग को मिले 5 सीट, बीजेपी-जेडीयू को कितने..? जानिए
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आज सोमवार(18 मार्च) को दिल्ली में प्रेस क्रांफेंस कर बिहार बीजेपी प्रभारी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एनडीए की सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी। बीजेपी जहां 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं जेडीयू को 16 सीटें दी गई हैं।
NEW DELHI: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आज सोमवार(18 मार्च) को दिल्ली में प्रेस क्रांफेंस कर बिहार बीजेपी प्रभारी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एनडीए की सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी। बीजेपी जहां 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं जेडीयू को 16 सीटें दी गई हैं। वहीं चिराग की पार्टी को 5 सीटें मिली हैं तो चाचा पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है। जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 1 सीट मिली है वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आऱजेएम को एक सीट दी गई है।
किसको मिली कौन सी सीट..?
बीजेपी- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर,सासाराम
जेडीयू- वाल्मिकिनगर, सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, शिवहर, झंझारपुर
एलजेपी(आऱ)- वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई
हम(जीतन राम मांझी)- गया
राष्ट्रीय लोक मोर्चा,(RLM)(उपेंद्र कुशवाहा)- काराकाट