पशुपति पारस ने भतीजे प्रिंस के साथ जेपी नड्डा से की मुलाकात, कहा- बिहार में NDA पूरी तरह एकजुट है
पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जेपी नड्डा के आवास पर हुई इस मुलाकात की तस्वीरें खुद जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी की हैं।
NEWS DELHI: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां अब पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी है। सांसदों का टिकट कटने और पाला बदलने का दौर जारी है। ऐसे में आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने भी बीजेपी के साथ अपनी नाराजगी खत्म कर ली है। एनडीए गठबंधन में एक भी सीट नहीं मिल पाने के कारण वो नाराज चल रहे थे। पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जेपी नड्डा के आवास पर हुई इस मुलाकात की तस्वीरें खुद जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी की हैं। इस मुलाकात के जरिये बीजेपी अध्यक्ष ने बड़ा सियासी संदेश दिया है और वो ये कि बिहार में NDA पूरी तरह एकजुट है।
पारस और प्रिंस से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीरें जारी करते हुए लिखा कि "NDA में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख जी से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की।एनडीए सदस्य के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए।आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा।