जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में खाई में गिरी कार, 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। सिमथान-कोकेरनाग रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार 5 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में खाई में गिरी कार, 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

JAMMU: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। सिमथान-कोकेरनाग रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार 5 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी मडवा किश्तवाड़ से होकर आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान ड्राइवर ने कार से अचनाक नियंत्रण खो दिया। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

जम्मू-कश्मीर में बीते रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने 5 लोग दो परिवारों से हैं। राजौरी जिले में रविवार सुबह कैब के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वाहन में सवार 8 लोग थांदिकास्सी से लाम की ओर जा रहे थे, तभी चलान गांव के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। दूसरी दुर्घटना में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रियासी जिले के बिड्डा गांव में एक परिवार के 4 सदस्यों को ले जा रही महिंद्रा बोलेरो कार 200 फुट नीचे खाई में गिर गई, जिससे गुड्डी देवी और उनकी बेटी शोभा की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन चला रहे देवी के बेटे मुकेश सिंह की भी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी नाबालिग बेटी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।