प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन का किया उद्घाटन, दलित के घर पर जाकर खाया खाना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे, जहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन का किया उद्घाटन, दलित के घर पर जाकर खाया खाना

AYODHYA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे, जहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तक का सफर रोड शो के जरिए पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से छह वंदे भारत समेत आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

वहीं पीएम मोदी बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के एक दलित बस्ती में पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित के घर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंधरपुर इलाके में स्थित धनीराम मांझी के घर पहुंचे हैं।  पीएम मोदी ने उससे मुलाकात की है और वहां भोजन भी किया. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मपथ से होते हुए लता मंगेशकर चौक से अयोध्या धाम में दाखिल हुए. इसके बाद तुलसी उद्यान बाबू बाजार पोस्ट ऑफिस हनुमानगढ़ी चौराहा, राम जन्मभूमि मार्ग, रामनगर होते हुए टेढ़ी बाजार चौराहे से अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया.