दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सुपड़ा साफ, खुद अरविंद केजरीवाल समेत मनीष सिसोदिया भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शनिवार को जारी हुए नतीजों में बीजेपी की आंधी चली है। वहीं अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी का सुपड़ा साफ हो गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सुपड़ा साफ, खुद अरविंद केजरीवाल समेत मनीष सिसोदिया भी नहीं बचा पाए अपनी सीट
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शनिवार को जारी हुए नतीजों में बीजेपी की आंधी चली है। वहीं अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी का सुपड़ा साफ हो गया है। यहां तक की खुद सीएम बनना का सपना संजोए अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। वहीं मनीष सिसोदिया भी करीब 3 हजार वोटों से विधान सभा चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल के खास और आप पार्टी के बड़े नेता सत्येंद्र जैन भी अपनी सीट गंवा चुके हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से आउट हो चुकी है।

आपको बता दें कि प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है। जीत का परचम लहराने के बाद प्रवेश वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो इस जीत का श्रेय पीएम मोदी और दिल्ली की जनता को देता हूं। उनकी मेहनत और लगन से ही ये संभव हो पाया है।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इसी सीट से कांग्रेस की शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली का सीएम बने थे। इसके साथ ही पार्टी के दूसरे बड़े नेता मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा से चुनाव हार गए हैं। सिसोदिया 2020 के चुनाव में ही पटपड़गंज से काफी कम अंतर से जीते थे, जिसके बाद इस चुनाव में वह 'आप' के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित सीट मानी जानेवाली जंगपुरा से उम्मीदवार बन गए थे। 'आप' के लिए राहत भरी खबर कालकाजी सीट से आई, जहां मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना भाजपा के रमेश बिधुड़ी से नजदीकी मुकाबले में जीत गईं।