आतंकी हमले में हुए शहीद जवानों को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

पटना के दानापुर में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आंतकियों के हमले में पांच सैनिकों की शहादत पर बुधवार की शाम को भारतीय पूर्व सैनिक संघ की ओर से आरा गोलंबर सैनिक चौक पर कैडिंल जलाकर श्रद्धाजंजलि दी गई। इस दौरान शहीद सैनिकों को नमन करते हुए दो मिनट मौन रहकर उनके आत्म के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही शहीद के परिवारों को भगवान दुख की घडी में हिम्मत और साहस देने की प्रार्थना की गई। इस घटना के बाद पूर्व सैनिकों ने नाराजगी जाहिर किया है। संघ के संरक्षक सेवानिवृत ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि देश में आए दिन सैनिकों का आतंकवादियों द्वारा संचालित संगठन निर्मम तरीके से हत्या कर रहा है। जो कही से भी उचित नहीं है। पीछे से और धोखे से आकर मुकाबला केवल कायर करते हैं। उन्होंने कहा कि हम रिटायर हुए हैं लेकिन जुनून में कोई कमी नहीं है। आज भी सेना हमे बुलाती है तो मुहतोड़ जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे। संयोजक अरुण फौजी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना के वाहन पर हुए कायराना आंतकी हमले की पूर्व सैनिक संघ कडे शब्दों में निंदा करती है। इस कायरतापूर्ण कारवाई की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। उन्होंने कहा कि पांच सैनिकों के बलिदान को पीएम जल्द जवाब देंगे। अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि हमले में शामिल आतंकवादियों को सबक जल्द से जल्द मिलने वाला है। देश वासियों को पूरा भरोसा रखना होगा कि अब जवाब किस प्रकार से दिया जाएगा। मौके पर संघ उपाध्यक्ष बी एन सिंह, ओ पी सिंह, सुरेंद्र सिंह, ललन सिंह प्रेम कुमार, सीएम झा समेत पूर्व सैनिक मौजूद थे।

आतंकी हमले में हुए शहीद जवानों को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि