धनबाद में 5 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सभी आवासीय परिसर सील, दहशत में बालू कारोबारी

धनबाद में 5 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सभी आवासीय परिसर सील, दहशत में बालू कारोबारी बालू खनन से जुड़े घोटाले को लेकर ईडी कि टीम सोमवार को झारखंड के धनबाद में छापेमारी कर रही है | धनबाद जिले के तीन अलग—अलग थाना क्षेत्र धनबाद, सिंदरी और झरिया में संबंधित बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है |

धनबाद में 5 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सभी आवासीय परिसर सील, दहशत में बालू कारोबारी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC 24 DESK - धनबाद में 5 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सभी आवासीय परिसर सील, दहशत में बालू कारोबारी 

बालू खनन से जुड़े घोटाले को लेकर ईडी कि टीम सोमवार को झारखंड के धनबाद में छापेमारी कर रही है | धनबाद जिले के तीन अलग—अलग थाना क्षेत्र धनबाद, सिंदरी और झरिया में संबंधित बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है | ईडी की छापेमारी सोमवार सुबह आठ बजे से पांच बजे तक अलग-अलग स्थानों पर अलग -अलग टीम कर रही है | बालू कारोबारी जगनारायान सिंह, अशोक जिंदल, सुरेन्द्र जिंदल, टीपी सिंह और पुंज सिंह के यहां ईडी कि छापेमारी जारी है | रांची ईडी कि टीम छापेमारी कर रही है और ईडी कि टीम मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है| बताया जा रहा है कि धनबाद के जिन कारोबारियों के यहाँ छापेमारी की जा रही है उन सबों के बिहार बालू खनन से जुड़े होने के सबूत मिलने के बाद इन पर बरी कार्यवाई की जाएगी |