स्टूडेंट्स के मोबाइल पर परीक्षा की जानकारी देकर और स्मार्ट हुआ बिहार बोर्ड
स्टूडेंट्स के मोबाइल पर परीक्षा की जानकारी देकर और स्मार्ट हुआ बिहार बोर्ड बिहार बोर्ड हर वर्ष परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट बाकि राज्य बोर्ड से पहले घोषित करता है, अब परीक्षा से सम्बंधित जानकारी स्टूडेंट्स को मोबाइल एसएमएस भेजकर उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराने की नई योजना बीएसइबी की ओर से शुरू की गई है |
NBC 24 DESK - स्टूडेंट्स के मोबाइल पर परीक्षा की जानकारी देकर और स्मार्ट हुआ बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड हर वर्ष परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट बाकि राज्य बोर्ड से पहले घोषित करता है, अब परीक्षा से सम्बंधित जानकारी स्टूडेंट्स को मोबाइल एसएमएस भेजकर उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराने की नई योजना बीएसइबी की ओर से शुरू की गई है | पहले स्टूडेंट्स को कोई सूचना या पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता, बिर्थ डेट आदि में कोई गलती को सुधरवाना हो तो वह अपने सम्बंधित स्कूल से जुड़ते है, स्कूल द्वारा सुचना बोर्ड को भेजा जाता है तब स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाती है | पर अब बिहार बोर्ड डिजिटल हो गया है, छात्रों को जानकारी उनके मोबाइल में ही मिल जाती है | कई अन्य जानकारी जैसे एडमिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी या रिजल्ट की जानकारी एसएमएस के जरिये बड़ी सुविधा जनक तरीके से छात्र-छात्रों द्वारा प्राप्त की जा सकती है | बिहार बोर्ड ने डिजिटली आगे बढ़ने में कोई कमी ना छोड़ी |