पटना में भीषण सड़क हादसे में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मौत, तीन गाड़ियों के परखच्चे उड़े, नजारा रोंगटे खड़े कर देगा..!

बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण दुर्घटना में एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जान चली गई। घटना मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन की है।

पटना में भीषण सड़क हादसे में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मौत, तीन गाड़ियों के परखच्चे उड़े, नजारा रोंगटे खड़े कर देगा..!
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण दुर्घटना में एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जान चली गई। घटना मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन की है। जहां तीन गाड़ियों की टक्कर हो गई। टक्कर इतना भयंकर था कि तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं बेगूसराय के रहने वाले चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मौत हो गई।

पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव के पास रॉन्ग साइड से जा रही तीन गाडियां आपस में टकरा गईं. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. सभी को आनन-फानन में बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बेगूसराय जा रहे एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि एक्सीडेंट के बाद डॉक्टर की कार का एयरबैग खुल जाने के कारण ड्राइवर की जान बच गई.

मृत चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की पहचान बेगूसराय निवासी बालमुकुंद झा के रुप में हुई है। वो 48 वर्ष के थे। बेगूसराय में वो सरोजनी हेल्थ एण्ड रिसर्च सेन्टर हास्पिटल चलाते थे वे पटना से वापस बेगूसराय लौट रहे थे, तभी बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर हादसे का शिकार हो गए

 पटना के अथमलगोला थाना के एएसआई रामनंदन प्रसाद ने बताया कि रॉन्ग साइड के कारण आपस में 3 गाड़ियों की टक्कर हुई है. घटना में बेगूसराय के एक डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, मौके पर पुलिस तैनात है.