बिहार में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात छोटू मिश्रा समेत एक अन्य अपराधी को लगी गोली

बिहार के आरा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई है, जिसमें कुख्यात छोटू मिश्रा सहित दो अपराधियों को गोली लगी है

बिहार में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात छोटू मिश्रा समेत एक अन्य अपराधी को लगी गोली
Image Slider
Image Slider
Image Slider

ARA: बिहार के आरा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई है, जिसमें कुख्यात छोटू मिश्रा सहित दो अपराधियों को गोली लगी है। ये अपराधी एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भाग रहे थे, तभी इनका सामना पुलिस से हो गया। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास निवासी छोटू मिश्रा और दूसरा भोजपुर का विपुल तिवारी है। इनके पास से दो देसी पिस्टल और छह गोलियां बरामद की गयी हैं। एक अपाची बाइक भी जब्त की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार छोटू मिश्रा तीन माह पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। इधर, अपराधियों की गोली से जख्मी प्रॉपर्टी डीलर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी स्वर्गीय अनुराग सिंह का 36 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह हैं। इनका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित एक अस्पताल में कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि दोनों अपराधी रोडरेज में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर भाग रहे थे। एसपी राज ने बताया कि दोनों अपराधी गाड़ी लगाने के विवाद में कौरा गांव निवासी पप्पू सिंह को गोली मारकर बाइक से भाग रहे थे। दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है।

आरा-मोहनियां नेशनल हाइवे पर भोजपुर का कौरा गांव। रविवार की शाम के करीब छह बज रहे थे। हाइवे पर आवागमन सामान्य था। तभी अचानक फायरिंग होने लगती है। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत और सनसनी मच जाती है। लोग अनहोनी की आशंका से दहल जाते हैं। कुछ देर बाद माहौल शांत होता है, तो पता चला कि रोडरेज में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर भाग रहे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। उसमें दो अपराधियों को गोली लगी है।