छठ में घर पहुंचने से पहले ही बिहार के मजूदर की ट्रेन में दम घुटने से मौत, जनरल बोगी में कर रहा था सफर

छठ महापर्व को लेकर बिहार आने वाली ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ अब जाने लेने लगी है। हावड़ा से काठगोदाम जा रही 13019 बाघ एक्स्प्रेस में दम घुटने से एक बिहार आ रहे मजदूर की मौत हो गई है। घटना मंगलवार देर रात की है।

छठ में घर पहुंचने से पहले ही बिहार के मजूदर की ट्रेन में दम घुटने से मौत, जनरल बोगी में कर रहा था सफर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: छठ महापर्व को लेकर बिहार आने वाली ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ अब जाने लेने लगी है। हावड़ा से काठगोदाम जा रही 13019 बाघ एक्स्प्रेस में दम घुटने से एक बिहार आ रहे मजदूर की मौत हो गई है। घटना मंगलवार देर रात की है। मजदूर जनरल बोगी में सवार होकर अपने घर जा रहा था। वह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा था। मृतक की पहचान जैतपुर थाना इलाके के तिवारी टोला निवासी मजदूर दिनेश महतो के रुप में हुई है। वह इंजन के बाद तीसरी जनरल बोगी में था। उसे सारण के एकमा स्टेशन पर उतरना था, लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंजूर था, घर पहुंचने से पहले ही ज्यादा भीड़ के कारण दम घुटने से उसने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बोगी में ज्यादा भीड़ होने के कारण दिनेश महतो को सांस लेने में समस्या होने लगी। उसके साथियों ने आसनसोल में टीटीई को डॉक्टर उपलब्ध कराने को कहा, लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंच सके। कंट्रोल रूम की सूचना पर बुधवार सुबह 10.10 बजे मुजफ्फरपुर रेल थाना ने बोगी से दिनेश का शव उतार पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। मामले में मुजफ्फरपुर रेल थाना ने साथ सफर कर रहे ग्रामीण के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। परिजन शव लेकर सारण चले गए। दिनेश महतो दुर्गापुर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था। छठ में फैक्ट्री बंद हो गई तो वह अन्य मजदूरों के साथ घर लौट रहा था।