नवादा में अनियंत्रित स्कूली वाहन ने 05 वर्षीय बच्चे को रौंदा, बच्चे ने तोड़ा दम, मचा बवाल
नवादा में अनियंत्रित स्कूल वाहन ने एक 05 वर्षीय बच्चा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया गया है कि बालक अपने नानीघर आया हुआ था.
NAWADA: नवादा में अनियंत्रित स्कूल वाहन ने एक 05 वर्षीय बच्चा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया गया है कि बालक अपने नानीघर आया हुआ था. वह सड़क किनारे खेल रहा तभी वह स्कूली वाहन के चपेट में आ गया. दुर्घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया .जबतक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता, वह रास्ते में हीं दम तोड़ दिया.
यह घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा पंचायत अंतर्गत पचम्बा गांव में शुक्रवार को हुई, जहां सड़क दुर्घटना में एक पांच वर्षीय बच्चा की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा खेल रहा था ,तभी खेलने के दरम्यान एक स्कूली वाहन के चपेट में आ गया. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन ज्ञानदा पब्लिक स्कूल सोखोदेवरा का बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक की पहचान जमुई जिला के चन्द्रदीप थाना के तेलार गांव निवासी धनेश्वर मांझी के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई है, जो पचम्बा गांव में अपने ननिहाल आया हुआ था. जानकारी के अनुसार गांव की सड़क पार करने के दरम्यान वह स्कूली वाहन के चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्वजनों द्वारा उसे कौआकोल पीएचसी लाया जाने लगा, परन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया तथा मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वाहन चालक वाहन लेकर फरार है .परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है, प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है .विद्यालय के चालक वाहन को स्कूल में लगाकर अभी फरार हो गए हैं." - दीपक कुमार ,थानाध्यक्ष कौआकोल
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट